EPFO: अब अपने प्रॉविडेंट फंड अकाउंट से पैसा निकालना ATM से पैसा निकालने जितना आसान होगा। अब पीएफ से पैसा निकालने के लिए कोई फॉर्म नहीं भरना होगा। साथ ही ऑनलाइन भी अप्लाई नहीं करना होगा। एक लिमिट तक पीएफ का पैसा किसी भी बैंक के एटीएम से निकाल सकेंगे। सरकार जल्द ही EPFO के ग्राहकों के लिए नया मोबाइल ऐप और डेबिट कार्ड लेकर आएगी। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी दी है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहकों के लिए एक नई मोबाइल ऐप और डेबिट कार्ड सुविधा मई-जून 2025 तक शुरू हो जाएगी। यह सुविधा EPFO ग्राहकों को बैंकों के जरिये पीएफ का पैसा एटीएम से निकालने में मदद करेगा।
EPFO 3.0 ऐप: आसान और तुरंत देगा सर्विस
मंत्री ने बताया कि EPFO 2.0 के तहत पूरे आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है, जो जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद EPFO 3.0 ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिससे दावों के निपटारे के प्रोसेस को आसान और सेंट्रलाइज हो जाएगा।
डेबिट कार्ड और ATM से पैसा निकालना
नई ऐप और डेबिट कार्ड सुविधा के तहत ग्राहक एटीएम से EPFO फंड निकाल सकेंगे। हालांकि, पैसा निकालने की एक लिमिट तय की जाएगी। साथ ही पूरा पैसा एक साथ निकालने की इजाजत नहीं होगी। अच्छी बात यह है कि इस लिमिट के अंदर पैसा निकालने के लिए पहले की तरह फॉर्म भरने या EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।
RBI और वित्त मंत्रालय के बीच चर्चा
आरबीआई और वित्त मंत्रालय के बीच इस सर्विस को लागू करने के लिए चर्चा जारी है। यह पहल EPFO ग्राहकों के लिए सर्विस को आसान और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी। मंत्री मांडविया ने बताया कि 2014 से 2024 के बीच मोदी सरकार के कार्यकाल में 17.19 करोड़ लोगों को रोजगार मिला, जो यूपीए सरकार के मुकाबले छह गुना अधिक है। 2023-24 में ही करीब 4.6 करोड़ नौकरियां पैदा हुईं। कृषि क्षेत्र में भी सुधार हुआ है। जहां 2004-2014 के बीच कृषि में रोजगार 16% घटा था, वहीं 2014-2023 के बीच इसमें 19% की बढ़ोतरी हुई।
EPFO 3.0 और नई बैंकिंग सुविधाएं न केवल ग्राहकों के लिए सर्विस को आसान बनाएंगी।