EPFO death relief: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों के परिवारों को बड़ी राहत दी है। संगठन ने डेथ रिलीफ फंड के तहत मिलने वाली एक्स-ग्रेशिया रकम को बढ़ाकर ₹15 लाख कर दिया है। पहले यह रकम ₹8.8 लाख थी। नई व्यवस्था को बैक डेट यानी 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जा चुका है। इसका मतलब है कि अगर किसी कर्मचारी की मृत्यु 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद हुई है, तो उसके परिवार को ₹8.8 लाख की जगह ₹15 लाख मिलेंगे।