Credit Cards

PF खाताधारक सावधान! गैरजरूरी निकासी पड़ेगी महंगी, EPFO ने दी रिकवरी की चेतावनी

PF Withdrawal Rules: EPFO ने फर्जी कारणों से PF निकालने पर रिकवरी की चेतावनी दी है। गैरजरूरी निकासी से न केवल भविष्य की पेंशन पर असर पड़ेगा, बल्कि ब्याज समेत रकम वसूली भी हो सकती है। निकासी सिर्फ तय जरूरतों पर करें।

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement
EPFO के पास अपने रिकॉर्ड और डेटा की क्रॉस-वेरिफिकेशन क्षमता है।

PF Withdrawal Rules: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है। इसमें लोगों को सावधान किया गया है कि अगर वे प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा बहाना बनाकर निकालते हैं, तो उनके खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई हो सकती है। या फिर उन्हें भविष्य में मिलने वाली पेंशन में कटौती झेलनी पड़ सकती है।

आइए जानते हैं कि EPFO ने यह चेतावनी क्यों जारी की है, किन परिस्थितियों में पीएफ का पैसा निकालना चाहिए और पीएफ के पैसे समय से पहले निकालने के क्या नुकसान हैं।

गैरजरूरी खर्चों में PF निकालना गलत क्यों


PF आपके रिटायरमेंट के बाद के जीवन की आर्थिक सुरक्षा का साधन है। यह पैसा लंबे समय में कंपाउंड होता है। इसका मतलब है कि इसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। ऐसे में PF भविष्य में एक मजबूत फंड तैयार करता है। लेकिन कई बार लोग छुट्टी, शॉपिंग, त्योहार या अन्य गैर-आपात जरूरतों के लिए पीएफ निकाल लेते हैं। ये निकासी भले तात्कालिक राहत दें, लेकिन भविष्य की सुरक्षा को कमजोर कर देती हैं।

किन परिस्थितियों में निकासी सही

EPFO ने कुछ स्थितियों को मान्य निकासी श्रेणी में रखा है। जैसे कि घर खरीदना या बनवाना, बच्चों की पढ़ाई या शादी, मेडिकल इमरजेंसी, या फिर लंबे समय तक बेरोजगारी। इन मामलों में भी रकम निकासी की सीमा तय है और दस्तावेजी औपचारिकता जरूरी होती है। EPFO ने यह नियम भी बना रखा है कि आप किस कारण से कितनी बार पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं।

Loan Against FD: क्या FD पर लोन लेना सही है? जानिए इसके फायदे और नुकसान - should you take a loan against fixed deposit benefits and risks | Moneycontrol Hindi

रिकवरी की स्थिति कब बनती है

अगर कोई सदस्य झूठे कारण से फंड निकालता है या गलत दस्तावेज देता है, तो EPFO उसकी निकासी की रकम वापस मांग सकता है। जैसे कि किसी शख्स घूमने जाना है, लेकिन वह मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाकर पैसे निकाल ले। साथ ही, यह भी हो सकता है कि उस व्यक्ति की पेंशन में बाद में कटौती की जाए। ऐसे मामलों में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को जवाबदेह ठहराया जा सकता है।

EPFO रिकवरी कैसे करता है?

EPFO के पास अपने रिकॉर्ड और डेटा की क्रॉस-वेरिफिकेशन क्षमता है। अगर किसी सदस्य ने गलत कारण बताकर फंड निकाला, तो विभाग बाद में उस निकासी को 'अनअप्रूव्ड' मानकर वसूली की कार्रवाई कर सकता है। इसमें ब्याज समेत रकम वापस मांगने, अकाउंट सील करने या भविष्य में निकासी रोकने जैसे कदम शामिल हो सकते हैं।

गैर-जरूरी निकासी से कैसे बचें?

अगर सैलरी में हर महीने PF कट रहा है, तो यह आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग का एक अहम हिस्सा है। इसे जल्दबाजी में खर्च करना आपकी लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी को नुकसान पहुंचा सकता है। बेहतर यह है कि आप मेडिकल इंश्योरेंस, एमरजेंसी फंड और अन्य बैकअप तैयार रखें ताकि PF को आखिरी विकल्प की तरह इस्तेमाल करना पड़े।

PF (Provident Fund) क्या होता है?

PF यानी भविष्य निधि, एक बचत योजना होती है जिसमें नौकरीपेशा लोग हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा जमा करते हैं। इसके बराबर योगदान कंपनी भी देती है। यह पैसा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास जमा होता है और इसमें ब्याज भी मिलता है। नौकरी के दौरान या रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी इसे निकाल सकते हैं, जिससे रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा मिलती है।

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, सरकार ने बताया कर्मचारियों और पेंशनधारकों को कब मिलेगी खुशखबरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।