Get App

e-Shram Card: सरकार हर महीने वर्कर्स को देती है 1000 रुपये, जानें कैसे चेक कर सकते हैं अपना अकाउंट बैलेंस

e-Shram स्कीम को देश में असंगठित सेक्टर से जुड़े वर्कर्स के लिए शुरू किया है। योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र वर्कर्स के खाते में हर महीने 1,000 रुपये देती है। ये योजना उन वर्कर्स के लिए है, जो लेबर डिपार्टमेंट की किसी भी योजना का हिस्सा नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 5:12 PM
e-Shram Card: सरकार हर महीने वर्कर्स को देती है 1000 रुपये, जानें कैसे चेक कर सकते हैं अपना अकाउंट बैलेंस
e-Shram स्कीम को देश में असंगठित सेक्टर से जुड़े वर्कर्स के लिए शुरू किया है।

e-Shram स्कीम को देश में असंगठित सेक्टर से जुड़े वर्कर्स के लिए शुरू किया है। योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र वर्कर्स के खाते में हर महीने 1,000 रुपये देती है। ये योजना उन वर्कर्स के लिए है, जो लेबर डिपार्टमेंट की किसी भी योजना का हिस्सा नहीं है। ये उन्हें पैसा बचाने और परिवार को सपोर्ट करने के लिए पैसा दिया जा रहा है।

e-Shram योजना को सरकार की तरफ से लेबर मिनिस्ट्री चला रही है। योजना के तहत पात्र वर्कर्स e-Shram कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। e-Shram कार्ड के तहक वर्कर्स को कई फायदे मिलते हैं। इन फायदों में इंश्योरेंस, 60 साल के बाद पेंशन और फाइनेंशियल मदद शामिल है।

e-Shram कार्ड के फायदे

डेथ इंश्योरेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें