Credit Cards

Family Offices: पिछले 6 सालों में इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या 7 गुनी हुई, जानिए क्या है फैमिली ऑफिस

इंडिया में फैमिली ऑफिस की बढ़ती संख्या चौंकाने वाली है। 2018 में देश में सिर्फ 45 फैमिली ऑफिसेज थे। 2025 में इनकी संख्या बढ़कर करीब 300 पहुंच गई है। Catamaran Ventures, Premji Invest, Shubhkan Ventures, Natarajan Sekhsaria Family Office और Nadathur Holdings बड़े फैमिली ऑफिस हैं

अपडेटेड Sep 05, 2024 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
एक अनुमान के मुताबिक, इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की तरफ से करीब 30 अरब डॉलर के एसेट का प्रबधन किया जाता है।

इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते छह सालों में इनकी संख्या बढ़कर करीब सात गुनी हो गई है। 2018 में देश में फैमिली ऑफिसेज की संख्या सिर्फ 45 थी। 2024 में यह करीब 300 हो गई है। कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी के डेटा से यह जानकारी मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या बढ़ने की कई वजहें हैं। इसमें बड़ी वजह यह है कि अब अमीर लोग इनवेस्टमेंट को लेकर ज्यादा पेशेवर रुख अपना रहे हैं।

फैमिली ऑफिस का मतलब क्या है?

अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स या परिवार फैमिली ऑफिस (Family Office) बनाते हैं। ये ऑफिस उनकी संपत्ति का प्रबंधन करते हैं। मल्टी-फैमिली ऑफिस Wodehouse Capital की को-फाउंडर सराबोनी हरलालका ने कहा कि फैमिल ऑफिसेज की संख्या बढ़ने की वजह यह है कि अब ये अपने इनवेस्टमेंट को डायवर्सिफाय कर रहे हैं, आपरेशन को पेशेवर बना रहे हैं और सेक्सेशन प्लानिंग और परोपकार पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।


इंडिया के बड़े फैमिली ऑफिसेज

मल्टी-फैमिली ऑफिसेज आम तौर पर कई फैमिली ऑफिसेज के साथ मिलकर काम करते हैं। ये कई तरह की वेल्थ एडवायजरी सर्विसेज देते हैं। इंडिया में बड़े फैमिली ऑफिसेज में Catamaran Ventures, Premji Invest, Shubhkan Ventures, Natarajan Sekhsaria Family Office और Nadathur Holdings शामिल हैं। कैटामरान वेंचर्स इंफोसिस के को-फाउंडर नारायणमूर्ति का है। इसने कई कंपनियों में निवेश किया है। इनमें ACKO, Reddit, SpaceX और NSE शामिल हैं।

फैमिली ऑफिसेज का कंपनियों में निवेश

प्रेमजी इनवेस्ट अजीम प्रेमजी की कंपनी है। इसने Lenskart, Canva और Dezerv सहित कई कपनियों में निवेश किया है। नटराजन सेकसरिया फैमिली ऑफिस की शुरुआत अंबुजा सीमेंट्स के मानद चेयरमैन की तरफ से की गई थी। इसने Nykaa, Capital Small Finance Bank और Pilgrim में निवेश किया है। इसी तरह Nadathur Holdings ने मेडी एसिस्ट और Amagi जैसी कंपनियों में निवेश किया है।

फैमिली ऑफिसेज का एयूएम करीब 30 अरब डॉलर

एक फैमिली ऑफिस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कितना है, यह पता नहीं है। लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की तरफ से करीब 30 अरब डॉलर के एसेट का प्रबधन किया जाता है। यह ग्लोबल फैमिली ऑफिसेज के एयूएम का बहुत छोटा हिस्सा है। Sundaram Alternates की स्टडी के मुताबिक, ग्लोबल फैमिली ऑफिसेज का एयूएम करीब 6 लाख करोड़ डॉलर है।

यह भी पढ़ें: SBI लेकर आया नया FASTag डिजाइन! कम होगा इंतजार, जल्द होगी टोल पर पेमेंट, चेक करें फायदे

इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की ग्रोथ की वजह

सुंदरम अल्टरनेट की स्टडी के मुताबिक, इंडिया में फैमिली ऑफिसेज के एयूम की ग्रोथ अगले तीन साल में 14 फीसदी CAGR रहने की उम्मीद है। PWC की फाल्गुनी शाह का कहना है कि परिवारों ने पिछले सालों में यह समझा है कि उन्हें उस पैसे का सही तरीके से प्रबंधन करने की जरूरत है, जिसका निवेश बिजनेस में करने का प्लान नहीं है। इस वजह से इंडिया में फैमिली ऑफिसेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।