Credit Cards

FD Rate: नए साल में ये बैंक ऑफर कर रहे हैं 9% का ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

FD Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अब भी 9% तक का आकर्षक ब्याज दे रहे हैं। यह ब्याज दर ₹3 करोड़ से कम की जमा अमाउंट और 60 साल से कम उम्र के निवेशकों के लिए उपलब्ध है

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 7:03 AM
Story continues below Advertisement
FD Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं।

FD Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अब भी 9% तक का आकर्षक ब्याज दे रहे हैं। यह ब्याज दर ₹3 करोड़ से कम की जमा अमाउंट और 60 साल से कम उम्र के निवेशकों के लिए उपलब्ध है।

कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं 9% ब्याज?

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: 1001 दिनों की पीरियड पर 9% ब्याज।

नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: 546 से 1111 दिनों की पीरियड पर 9% ब्याज।


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2-3 साल की पीरियड पर 8.60% ब्याज।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक: 18 महीने की पीरियड पर 8% ब्याज।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: 888 दिनों की पीरियड पर 8.25% ब्याज।

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2-3 साल की पीरियड पर 8.25% ब्याज।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक: 1-3 साल की पीरियड पर 8.25% ब्याज।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: 12 महीने की पीरियड पर 8.25% ब्याज।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2-3 साल या 1500 दिनों की पीरियड पर 8.50% ब्याज।

क्या छोटे फाइनेंस बैंक सुरक्षित हैं?

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) छोटे फाइनेंस बैंकों को नियमित करता है और उन पर सख्त नियम लागू करता है। सभी बैंकिंग मानदंड जैसे वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) और नकद आरक्षित अनुपात (CRR), छोटे फाइनेंस बैंकों पर भी लागू होते हैं। इसलिए ये बैंक अन्य बैंकों जितने ही सुरक्षित माने जा सकते हैं।"

एफडी पर ब्याज पेमेंट का ऑप्शन

एफडी निवेश पर मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर ब्याज पेमेंट का ऑप्शन मिलता है। छोटे फाइनेंस बैंक आकर्षक ब्याज दरें देते हैं। निवेशकों को अपनी वित्तीय योजना और जोखिम लेने की

क्षमता को ध्यान में रखकर निवेश करें।

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर होगा 56%, सरकार बजट में करेगी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।