FD Rates: सीनियर सिटीजन को मिलेगा 26000 रुपये का इंटरेस्ट, चेक करें इन बैंकों का ऑफर

FD Rates: ज्यादातर सीनियर सिटीजन अपने पैसे को एफडी में निवेश करना सबसे सेफ मानते हैं। इसके दो कारण है, पहला इसमें पैसा यानी प्रिंसिपल अमाउंट सेफ रहता है। दूसरा, इसमें एक तय ब्याज यानी इनकम होती है। अगर आप भी तीन साल की एफडी में निवेश का ऑप्शन तलाश रहे हैं तो यहां कुछ बैंकों के ऑफर हैं

अपडेटेड Jan 12, 2024 पर 1:26 PM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ बड़ौदा तीन साल की एफडी पर 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।

FD Rates: ज्यादातर सीनियर सिटीजन अपने पैसे को एफडी में निवेश करना सबसे सेफ मानते हैं। इसके दो कारण है, पहला इसमें पैसा यानी प्रिंसिपल अमाउंट सेफ रहता है। दूसरा, इसमें एक तय ब्याज यानी इनकम होती है। अगर आप भी तीन साल की एफडी में निवेश का ऑप्शन तलाश रहे हैं तो यहां कुछ बैंकों के ऑफर हैं, जो तीन साल की FD पर अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यहां आप 1 लाख रुपये निवेश कर तीन साल में अधिकतम 26,000 रुपये इंटरेस्ट कमा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा तीन साल की एफडी पर 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। पब्लिक सेक्चर बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.26 लाख रुपये हो जाएगी।


एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएगी।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक तीन साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करते हैं। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएगी।

केनरा बैंक (Canera Bank)

केनरा बैंक सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.30 प्रतिशत ब्याज देता है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)

बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तीन साल की एफडी पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर करती है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.23 लाख रुपये हो जाएगी।

इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम तीन साल में बढ़कर 1.22 लाख रुपये हो जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सहायक कंपनी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) 5 लाख रुपये तक की एफडी पर निवेश की गारंटी देती है। सीधे शब्दों में कहें तो इसका मतलब है कि फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका 5 लाख रुपये तक का निवेश पूरी तरह सुरक्षित है।

Capital Foods और Organic India को खरीद सकती है Tata Consumer Products, शेयर 1 साल के नए हाई पर

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।