Get App

FD Rates: ये चार बैंक ऑफर कर रहे हैं स्पेशल एफडी, 31 मार्च 2025 तक कर सकते हैं निवेश

FD Rates: आरबीआई की संभावित ब्याज दर कटौती को देखते हुए, इन खास एफडी योजनाओं में जल्द निवेश करने का यही सही मौका है। यदि बैंकों ने ब्याज दरें घटा दीं, तो भविष्य में निवेशकों को एफडी पर कम ब्याज मिलेगा। अगर आप ज्यादा ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं, वे 31 मार्च 2025 से पहले इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
FD Rates: हाल के सालों में बैंकों ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं ऑफर की है।

FD Rates: आरबीआई की संभावित ब्याज दर कटौती को देखते हुए, इन खास एफडी योजनाओं में जल्द निवेश करने का यही सही मौका है। यदि बैंकों ने ब्याज दरें घटा दीं, तो भविष्य में निवेशकों को एफडी पर कम ब्याज मिलेगा। अगर आप ज्यादा ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं, वे 31 मार्च 2025 से पहले इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। हाल के सालों में बैंकों ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर की हैं। इनमें पारंपरिक एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता हैं। खासतौर पर सीनियर सिटीजन को इन योजनाओं से बेहतर रिटर्न मिलता है।

हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हालिया नीतिगत दरों में कटौती के संकेतों से यह संभावना बढ़ गई है कि एफडी की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। चूंकि ब्याज दरें आमतौर पर आरबीआई की मौद्रिक नीति के अनुसार बदलती हैं, ऐसे में यह संभावना भी है कि बैंक जल्द ही इन स्पेशल एफडी योजनाओं को बंद कर सकते हैं। इस कारण निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च 2025 की समय सीमा से पहले निवेश कर इन स्पेशल योजनाओं का लाभ उठा लें।

बैंकों की प्रमुख एफडी योजनाएं और उनकी ब्याज दरें


1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – अमृत वृष्टि & अमृत कलश

2. इंडियन बैंक – IND Supreme 300 Days & IND Super 400 Days

3. आईडीबीआई बैंक – उत्सव कॉलएबल एफडी

4. बैंक ऑफ बड़ौदा – मानसून धमाका एफडी

SBI की अमृत वृष्टि और अमृत कलश एफडी

अमृत वृष्टि (444 दिन)

सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% ब्याज

अमृत कलश (400 दिन)

सामान्य नागरिकों के लिए 7.10% ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% ब्याज

IDBI बैंक की उत्सव कॉलएबल एफडी

इस योजना में 300 से 700 दिन की विभिन्न परिपक्वता अवधियों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें दी जाती हैं।

इंडियन बैंक की विशेष एफडी योजनाएं

IND Supreme 300 Days & IND Super 400 Days

सुपर सीनियर सिटीजन के लिए अधिकतम 8.05% ब्याज

सामान्य निवेशकों को भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की मानसून धमाका एफडी

333 दिन की एफडी – सामान्य नागरिकों के लिए 7.15% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65% ब्याज।

399 दिन की एफडी – सामान्य नागरिकों के लिए 7.25%, नॉन-कॉलएबल डिपॉजिट पर 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% ब्याज।

 

7th Pay Commission: अगले हफ्ते बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता, इतनी बढ़कर आएगी मार्च में सैलरी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 06, 2025 4:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।