Credit Cards

गोल्ड खरीदने में इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपको कभी नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान

त्योहारों के दौरान खासकर धनतेरस और दिवाली पर गोल्ड खरीदने की परंपरा इंडिया में लंबे समय से रही है। इसे शुभ माना जाता है। आज गोल्ड खरीदना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है। खासकर हॉलमार्किंग अनिवार्य होने से फिजिकल गोल्ड खरीदने में रिस्क कम रह गया है

अपडेटेड Oct 05, 2024 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
आज गोल्ड में निवेश के कई डिजिटल ऑप्शन उपलब्ध हैं। इनवेस्टर्स अपनी सुविधा के हिसाब से फिजिकल या डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

त्योहारों का सीजन आ चुका है। इंडिया में त्योहारों के दौरान खासकर धनतेरस और दिवाली पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। गोल्ड की कीमतों में आई तेजी के बाद गोल्ड खरीदने का अट्रैक्शन और बढ़ गया है। इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स भी लोगों को अपना कुछ पैसा गोल्ड में लगाने की सलाह दे रहे हैं। आज गोल्ड में निवेश के कई डिजिटल ऑप्शन उपलब्ध हैं। इनवेस्टर्स अपनी सुविधा के हिसाब से फिजिकल या डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। मनीकंट्रोल आपको कुछ ऐसी बातें बता रहा है, जिनका ध्यान गोल्ड में निवेश के दौरान आपको रखना चाहिए।

भरोसेमंद डीलर से खरीदें गोल्ड

अगर आप फिजिकल गोल्ड यानी गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ भरोसेमंद ज्वेलर या डीलर से करें खरीदारी। ऐसे ज्वेलर हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही बेचते हैं। छोटे दुकानदारों के मुकाबले उनका रेट थोड़ा ज्यादा हो सकता है। लेकिन, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि गोल्ड एक लंबी अवधि का निवेश है। रेट से ज्यादा उसकी शुद्धता ज्यादा मायने रखती है।

EMI प्लान को ठीक से समझ लें


आजकल कई ज्वेलर ग्राहकों को गोल्ड खरीदने के लिए 'ईजी ईएमआई' प्लान ऑफर करते हैं। अगर आप इस प्लान में गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके नियम और शर्तों को अच्छी तरह से समझ लें। आप यह कैलकुलेट कर लें कि आप ईएमआई के जरिए कुल कितना पेमेंट करने वाले हैं और उसके एवज में आपको कितने ग्राम गोल्ड मिल रहा है। यह भी कि ज्वेलरी के लिए ज्वेलर आपसे क्या कीमत वसूल रहा है। आम तौर पर ज्वेलर ऐसे प्लान के नियम और शर्तें अपने पक्ष में रखते हैं। ग्राहक यह समझ नहीं पाते।

मार्केट प्राइस को ध्यान में रखें

गोल्ड खरीदने के लिए ज्वेलर के पास जाने से पहले आपको गोल्ड की कीमत के बारे में जान लेना जरूरी है। आजकल इंटरनेट पर आपको गोल्ड की रोजाना की कीमत आसानी से पता चल जाएगी। अगर आपने बड़ा निवेश का प्लान बनाया है तो उस दिन गोल्ड खरीदने से बचें जिस दिन उसकी कीमत में बड़ा उछाल दिख रहा हो। पिछले कुछ समय से गोल्ड की कीमतों में तेजी का रुख है। त्योहार के दौरान अगर गोल्ड की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर है तो आपको सिर्फ कम कीमत की खरीदारी करनी चाहिए। बड़ी खरीदारी के लिए कीमतों में नरमी का इंतजार करना चाहिए।

छुपी हुई चार्ज से सावधान

कई बार ज्वेवर ग्राहकों को छुपी हुई चार्जेंज के बारे में नहीं बताते हैं। वे पहले ही कुछ डिस्काउंट ऑफर कर देते हैं, जिससे ग्राहक खुश हो जाते हैं। बाद में उन्हें पता चलता है कि ज्वेलर ने कुछ ऐसे भी चार्ज लगाए हैं, जिसका पता उन्हें नहीं था। लेकिन, तब तक देर हो चुकी होती है। अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि आपकी खरीद कीमत जितनी कम होगी, आपको मिलने वाला रिटर्न उतना ज्यादा होगा।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: शादी के सीजन से पहले लगातार महंगा हो रहा है गोल्ड, जानें क्यों है गोल्ड के रेट में तेजी?

खरीदने का मकसद

गोल्ड खरीदने से पहले खुद से पूछें कि आप किस मकसद से गोल्ड खरीद रहे हैं। अगर निवेश के लिए खरीद रहे हैं तो फिर गोल्ड कॉइन या बिस्कुट सही रहेगा। अगर आप बच्चों की शादी या किसी करीब रिश्तेदार को उपहार देने के लिए खरीद रहे हैं तो फिर ज्वेलरी खरीदना सही रहेगा। त्योहारों के दौरान भी गोल्ड की खरीदारी में इन बातों का ध्यान रखें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।