FD vs RD: अगर आपके पास 7 लाख रुपये हैं और आप इसे आने वाले 5 सालों के लिए कहीं सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा, FD करें या RD? दोनों ही ऑप्शन भरोसेमंद हैं, लेकिन उनका तरीका और अलग-अलग होता है। कुछ लोग एक साथ बड़ी रकम जमा करना चाहते हैं, तो कुछ लोग हर महीने थोड़ा-थोड़ा बचाना पसंद करते हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि कौन-सा ऑप्शन आपको ज्यादा फायदा देगा और आपकी जरूरतों के ज्यादा करीब है।
FD क्या है?
FD में आपको एक साथ पूरा पैसा जमा करना होता है। जैसे अगर आपके पास 7 लाख रुपये हैं, तो आप इसे एक बार में जमा कर सकते हैं। यह रकम 5 साल के लिए लॉक हो जाएगी और इस पर नियमित ब्याज मिलेगा।5 साल बाद आपको मूलधन के साथ ब्याज भी मिलेगा।
RD क्या है?
RD में आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करते हैं। यानि पूरे 7 लाख रुपये एक साथ नहीं लगाने होते। आप 5 साल तक हर महीने एक तय रकम जमा कर सकते हैं। इस पर भी ब्याज मिलता है, लेकिन FD से थोड़ा कम।
ब्याज दरें और फायदा
SBI FD पर सामान्य ग्राहकों को 3.05% से 6.60% तक ब्याज मिलता है।
सीनियर सिटीजन को 7.10% तक मिल सकता है।
पोस्ट ऑफिस RD पर करीब 6.7% सालाना ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही में जुड़ता है।
अगर आप 7 लाख रुपये FD में लगाते हैं, तो 5 साल बाद आपको लगभग 9.66 लाख रुपये मिलेंगे। यानि, फायदा 2.66 लाख रुपये का होगा।
वहीं, अगर आप वही रकम RD के रूप में हर महीने जमा करते हैं, तो 5 साल बाद आपको 8.34 लाख रुपये मिलेंगे। यानि फायदा 1.32 लाख रुपये का होगा।
क्या चुनें?
अगर आपके पास एक साथ पैसा है और आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो FD सही है। अगर आप हर महीने बचत करना चाहते हैं, तो RD आपके लिए बेहतर है। दोनों विकल्पों पर ब्याज पर टैक्स लगता है। निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।