Fixed Deposits Interest Rates: देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में अपने पैसों को इनवेस्ट करना लोग काफी पसंद करते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी एक सेफ निवेश ऑपशन के रूप में देखते हैं। बता दें कि जो लोग शेयर बाजार के रिस्क से बचना चाहते हैं और जिन्हें एक निश्चित रिटर्न चाहिए होता है, वो लोग अक्सर अपने पैसों को एफडी में निवेश करते हैं।
वहीं एफडी पर ब्याज दर की बात करें तो ये एफडी के समय के आधार अलग-अलग होती है। कई बैंक एफडी पर निवेशकों को अच्छे ब्याज दरें दे रहे हैं। इसलिए बैंक एफडी कराने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना कर लेना बेहतर होता है।
निवेश से पहले करें ब्याज दरों की तुलना
जब आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खोलते हैं, तो यह जरूरी है कि आप अलग-अलग बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दरों की तुलना करें। हालांकि अधिकतर बैंक समान ब्याज दरें देते हैं, लेकिन अगर एक बैंक का ब्याज दर दूसरे से 40-50 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा हो, तो यह आपको पैसों में काफी वृद्धि कर सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप ₹5 लाख का दो साल का FD करते हैं और ब्याज दर में 0.50% का फर्क आता है, तो आपको ₹5,000 का अतिरिक्त फायदा हो सकता है। और अगर अपने FD को पांच 5 सालों के लिए लिया है, तो आपको ₹12,500 का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। इसलिए, थोड़ा सा ब्याज दर का फर्क आपके पैसे को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
ये बैंक इतना दे रहे हैं ब्याज दर
बता दें कि एचडीएफसी (HDFC) बैंक 24 जुलाई से 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन्स को 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। ICICI बैंक भी 5 साल के डिपॉजिट पर वही ब्याज दरें दे रहा है। Axis बैंक अपने 5 साल के डिपॉजिट पर नियमित नागरिकों को 7 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन्स को 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं प्राइवेट बैंक Yes बैंक, नियमित नागरिकों को 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन्स को 8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जब 5 साल का फिक्स्ड डिपॉजिट किया जाता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बात करें तो ये बैंक 5 साल के एफडी पर नियमित नागरिकों को 6.5 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन्स को 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। PNB (पंजाब नेशनल बैंक) 1 जनवरी 2025 से 5 साल के एफडी पर नियमित नागरिकों को 6.5 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन्स को 7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।बैंक ऑफ बड़ौडा भी थोड़ी अधिक ब्याज दरें दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौडा सामान्य नागरिकों को 6.8 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन्स को 7.4 प्रतिशत। बता दें कि बैंक की ये दरें 14 अक्टूबर 2024 से लागू हुई हैं।