Gold Rate Today: अगर आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। दिल्ली के बाजार में सोना 200 रुपये सस्ता हो गया, जबकि चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। दूसरी तरफ इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी दोनों के भाव ऊपर चढ़े।
दिल्ली में सोने की कीमत गिरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 200 रुपये घटकर 97,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोमवार को इसका रेट 98,020 रुपये था। इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये गिरकर 97,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
जानकारों का कहना है कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच हुए व्यापार समझौते और इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की मीटिंग को लेकर चल रही उम्मीदों की वजह से सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। डॉलर में मजबूती आई है, जिससे लोग सोने से दूरी बना रहे हैं।
चांदी के रेट में नहीं हुआ बदलाव
दिल्ली में चांदी की कीमत 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। न तो इसमें कोई बढ़ोतरी हुई और न ही गिरावट।
इंदौर में सोना और चांदी दोनों महंगे
मंगलवार को इंदौर के बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली।
सोना 400 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी 300 रुपये महंगी होकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
चांदी का सिक्का भी 1,200 रुपये प्रति नग पर मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की बढ़त के साथ 3,324 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 38.14 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिल्ली वालों के लिए सोने की कीमत में थोड़ी राहत है, लेकिन इंदौर में खरीदारों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। आने वाले दिनों में अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और फेडरल रिजर्व का फैसला सोने-चांदी की कीमतों की दिशा तय करेगा।