हेल्थ पॉलिसी खरीदना चाहते हैं? Future Generali-Health Absolute की खास बातें जान लीजिए

यह हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी व्यापक कवरेज ऑफर करती है। इसमें रूम रेंट की लिमिट तय नहीं है। ओपीडी के लिए 10,000 रुपये का कवर और रिस्टोर बेनेफिट और मेंटल हेल्थ-रिलेटेड कवर इसे दूसरी हेल्थ पॉलिसी के मुकाबले अलग खड़ा करते हैं

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
यह पॉलिसी 100 फीसदी तक नो-क्लेम बोनस ऑफर करती है।

मनीकंट्रोल-सेक्योरनाउ हेल्थ इंश्योरेंस रेटिंग्स इवैल्यूएशन प्रोसेस में 'A' कैटेगरी में सिर्फ ऐसे इंश्योरेंस प्लॉन को शामिल किया जाता है, जिसका ओवरऑल स्कोर 65 फीसदी से ज्यादा होता है। पॉलिसी के फीचर्स, क्लेम और प्रीमियम के आधार पर यह रेटिंग दी जाती है। फ्यूचर जेनराली के हेल्थ अब्सॉल्यूट (Future Generali-Health Absolute) को ए कैटेगरी में शामिल किया गया है। इसका ओवरऑल स्कोर 78 फीसदी है। मैटरनिटी, कैट्रेक्ट, रूम रेंट की सीमा नहीं, नो क्लेम बोनस, वेलनेस बेनेफिट्स और रिस्टोर बेनेफिट्स इस पॉलिसी की खास बातें हैं। इससे पॉलिसीहोल्डर को अचानक मेडिकल एक्सपेंसेज की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा मिलती है।

जल्द क्लेम सेटलमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड

Future Generali - Health Absolute का क्लेम एजिंग रेट 84 फीसदी है, जबकि क्लेम सेटलमेंट रेट 89 फीसदी है। क्लेम एजिंग का रेट का मतलब रिइम्बर्समेंट क्लेम के उन मामलों से है, जिनमें पेमेंट 30 दिन के अंदर हो जाता है। ये दोनों डेटा इस पॉलिसी में क्लेम के जल्द निपटारे और आसान प्रोसेसिंग प्रोसेस के बारे में बताते हैं। हर 10,000 क्लेम्स में सिर्फ 11.57 क्लेम कंप्लेंट रेट क्लेम हैंडलिंग को लेकर ग्राहक के बेहतर सैटिस्फैक्टरी लेवल के बारे में बताता है।


व्यापक कवरेज

इस पॉलिसी की एक खास बात इसका व्यापक कवरेज है। इसमें 10,000 रुपये तक के कवरेज का आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) कवर, रिस्टोर बेनेफिट, रूम रेंट की कोई लिमिट नहीं, वेलनेस बेनेफिट और मेंटल हेल्थ-रिलेटेड कवरेज शामिल हैं। इससे मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति में पॉलिसीहोल्डर को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है। इसके अलावा यह पॉलिसी 100 फीसदी तक नो-क्लेम बोनस ऑफर करती है। इससे पॉलिसीहोल्डर्स छोटे-छोटे अमाउंट का क्लेम नहीं करने के लिए प्रोत्साहित होता है।

वेटिंग पीरियड

इस पॉलिसी को खरीदने से पहले ग्राहक को बीमारी के अलग-अलग वेटिंग पीरियड को समझ लेना जरूरी है। यह 24 महीने तक हो सकता है। इसके अलावा लेसिक सर्जरी, हर्निया, हाइड्रोसील, बेनाइन प्रोस्टैटिक हाइपरट्रॉफी आदि प्री-एग्जिस्टिंग बीमारियों के मामले में दो साल का वेटिंग पीरियड है। इस पॉलिसी में कुछ खास बीमारियों के इलाज के लिए सब-लिमिट तय की गई है।

कुछ बीमारियों के लिए सब-लिमिट

जिन बीमारियों के लिए सब-लिमिट तय है, उनमें कैटेरेक्ट, मॉडर्न ट्रीटमेंट और बेरिएट्रिक सर्जरी शामिल हैं। कैटेरेक्ट के लिए सम-एश्योर्ड का 10 फीसदी और प्रति आंख मैक्सिमम 2 लाख रुपये की लिमिट तय है। मॉडर्न ट्रीटमें के लिए सम-अश्योर्ड का 50 फीसदी या मैक्सिमम 10 लाख की सब-लिमिट तय है। बैरिएट्रिक सर्जरी में सम-अश्योर्ड का 50 फीसदी तक और मैक्सिसम 10 लाख तक की सब-लिमिट तय है।

प्रीमियम थोड़ा ज्यादा 

इस पॉलिसी के फीचर्स अच्छे हैं। लेकिन, दूसरी बीमा कंपनियों के इसी तरह के प्लान के मुकाबले इसका प्रीमियम ज्यादा है। हालांकि, जो लोग कम्प्रीहेंसिव कवरेज और फ्लेक्सिबल बेनेफिट्स चाहते हैं, वे इस पॉलिसी के लिए अतिरिक्त कॉस्ट चुका सकते हैं। बीमार पड़ने या किसी इंजुरी की स्थिति में इस पॉलिसी से मिलने वाली फाइनेंशियल सिक्योरिटी को देखते हुए अतिरिक्त कॉस्ट वाजिब लग सकती है।

यह भी पढ़ें: BSNL का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 201 रुपये में 90 दिन एक्टिव रहेगी सिम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।