Gold Purchasing Guide: शादियों का सीजन इस साल अब 12 नवंबर से शुरू होने वाला है। उससे पहले अगर आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो इन तीन बातों का ध्यान जरूर रखें। अगर आपने इन बातों की अनदेखी की तो बड़ा चूना लग सकता है। शादी के सीजन में बल्क में गहनों की खरीदारी होती है ऐसे में कई बार लोगों के साथ धोखा हो जाता है। ऐसी कई घटनाएं होती हैं जब सही सोने की जगह ज्वेलर नकली गोल्ड लोगों को बेच देते हैं। आपके साथ भी ऐसा ना हो उसके लिए सही तरीके से हॉलमार्क चेक करने आना चाहिए।
सही सोने की पहचान कैसे करें
गोल्ड को एक अच्छा निवेश माना जाता है क्योंकि इसकी कीमतों में लगातार इजाफा होता रहता है। ऐसे में सोने को खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको अलग-अलग दुकानों पर जा कर सोने की सही कीमत पता करनी चाहिए। इसके साथ ही कुछ खास बातों का ध्यान रखें।
पहला- हॉलमार्क की जांच जरूर करें। यह सोनी की शुद्धता की गारंटी देता है।
दूसरा- सोने का वजन जरूर चेक करें। और उसके आधार पर ही कीमत तय करें।
तीसरा- सोनी की खरीददारी का पक्का बिल जरूर लें।
चौथा- हमेशा सोना ऐसे दुकानदार से खरीदें जहां से आप पहले भी खरीद करते रहे हैं या उसपर आपका भरोसा हो।
ज्वेलर से पूछे यह तीन सवाल
जब आप इस धनतेरस पर सोना खरीदें तो अपने ज्वेलर से तीन सवाल जरूर पूछें।
पहला- ज्वेलर से सोने के रेट के बारे में खरीदने से पहले ही पूछ लें। साथ ही दूसरे दुकानदारों से भी रेट के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लें। इससे आपको सही कीमत का पता चल पाएगा।
दूसरा- ज्वेलर से कैरेट के बारे में जरूर पूछें। किसी भी तरह की ज्वेलरी बनाने बनाने से पहले जान लें कि कितने कैरेट का सोना है। 24 कैरेट सोना को शुद्ध माना जाता है लेकिन ये लचीला होता है। इस कारण इससे कोई भी आभूषण नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए आभूषणों को हमेशा 22, 18 या 14 कैरेट में बनाया जाता है।
तीसरा- मेकिंग चार्ज के बारे में सोना खरीदने से पहले ही पता कर लें। कई बार आभूषण बनने के बाद ज्वेलर बहुत ज्यादा मेकिंग चार्ज की मांग करते हैं। इसलिए मेकिंग चार्ज के बारे में पहले से क्लियर कर लें।