Gold ETF का एयूएम 1 लाख करोड़ के पार, एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ ने दिया 59.41% रिटर्न

पैसिव फडों में कमोडिटीज खासकर सिल्वर ईटीएफ के एसेट्स की ग्रोथ सबसे ज्यादा रही। पैसिव फंडों के कुल एयूएम में सबसे ज्यादा 74 फीसदी हिस्सेदारी इक्विटी की है। लेकिन सिल्वर ईटीएफ के एयूम की सीएजीआर 180 फीसदी और गोल्ड की 61 फीसदी रही

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ ने सबसे ज्यादा 67.20 फीसदी रिटर्न दिया।

पैसिव म्यूचुअल फंडों में अक्तूबर में जोरदार निवेश देखने को मिला। पिछले महीने नेट इनफ्लो 16,668 करोड़ रुपये रहा। सितंबर के मुकाबले इन फंडों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 5.2 फीसदी बढ़कर 13.66 लाख करोड़ हो गया। इसमें गोल्ड ईटीएफ में निवेश का बड़ा हाथ है। सोने की कीमतों में उछाल से गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

सिल्वर ईटीएफ के एयूएम की ग्रोथ सबसे ज्यादा

डीएसपी एसेट मैनेजर्स के मुताबिक, पैसिव फडों में कमोडिटीज खासकर सिल्वर ईटीएफ के एसेट्स की ग्रोथ सबसे ज्यादा रही। पैसिव फंडों के कुल एयूएम में सबसे ज्यादा 74 फीसदी हिस्सेदारी इक्विटी की है। लेकिन सिल्वर ईटीएफ के एयूएम की सीएजीआर 180 फीसदी और गोल्ड की 61 फीसदी रही। इसमें गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उछाल के साथ ही इनमें इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी का हाथ है।


गोल्ड में इस साल 51 फीसदी उछाल

साल 2025 में गोल्ड 51 फीसदी और सिल्वर 65 फीसदी चढ़ा है। इसके मुकाबले स्टॉक मार्केट का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ का एयूम बढ़कर 90,000 करोड़ रुपये हो गया। इसमें सिल्वर ईटीएफ की हिस्सेदारी 12,000 करोड़ रुपये है। डीएसपी म्यूचुअल फंड के हेड (पैसिव इनवेस्टमेंट्स एंड प्रोडक्ट्स) अनिल घेलानी ने कहा, "पैसिव फंड्स की ग्रोथ काफी ज्यादा है। लेकिन, पिछले कुछ महीनों में गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ की बढ़ती डिमांड में स्पेकुलेशन का भी कुछ हाथ है।"

गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश में दिलचस्पी

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। लेकिन, निवेश की यह रफ्तार जारी नहीं रहने वाली। उन्होंने कहा कि तेज ग्रोथ की एक वजह यह है कि नए इनवेस्टर्स इंडेक्स फंडों के जरिए इक्विटी में निवेश कर रहे हैं, जबकि पुराने इनवेस्टर्स डायवर्सिफिकेशन के लिए इंडेक्स फंडों में निवेश कर रहे हैं। बीते एक साल में कई इनवेस्टर्स को अपने पोर्टफोलियो में पैसिव फंडों को शामिल करते देखा गया है।

गोल्ड ईटीएफ का एयूएम एक लाख करोड़ के पार

पैसिव म्यूचुअल फंड्स में अब भी इक्विटी और इंडेक्स-लिंक्ड फंड्स की ज्यादा हिस्सेदारी है। अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ में 7,743 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह सितंबर के 8,363 करोड़ रुपये के निवेश से थोड़ा ही कम है। इससे गोल्ड ईटीएफ का एयूएम बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये हो गया। पहली बार गोल्ड ईटीएऱफ का एयूम एक लाख करोड़ के पार गया है। सिल्वर ईटीएफ का एयूएम 42,537 करोड़ रुपये हो गया।

ये हैं गोल्ड और सिल्वर के बेस्ट ईटीएफ

मॉर्निंगस्टार इनवेस्टमेंट रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट नेहाल मेशराम ने कहा कि इनवेस्टर्स गोल्ड को निवेश के सुरक्षित जरिया के रूप में देखते हैं। इसकी वजह जियोपॉलिटिकल टेंशन, मार्केट में उतारचढ़ाव और दुनिया में इंटरेस्ट रेट्स को लेकर जारी अनिश्चितता है। अगर रिटर्न की बात की जाए तो गोल्ड ईटीएफ का रिटर्न बीते एक साल में 59 फीसदी रहा। इस दौरान सिल्वर ईटीएफ का रिटर्न 66-68 फीसदी रहा। सबसे ज्यादा 59.41 फीसदी का रिटर्न एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ ने दिया। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ ने सबसे ज्यादा 67.20 फीसदी रिटर्न दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।