Credit Cards

Gold Rate: साल 2000 में 4300 रुपये था सोना, बीते 25 सालों में सोने लगाई लंबी छलांग

अगर आपने बीते सालों में अपनी मां, दादी या नानी की बातों को मानकर निवेश किया होता, तो अच्छा रिटर्न कमा चुके होते। साल 2000 में सोने का भाव 4,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आज देश में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 1,25,000 रुपय के स्तर को पार कर चुका है

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
Gold Rate of Last 25 Years: धनतेरस और दिवाली के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है।

Gold Rate of Last 25 Years: धनतेरस और दिवाली के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि फेस्टिवल के समय सोने में निवेश से सुख और सौभाग्य आता है। अगर आपने बीते सालों में अपनी मां, दादी या नानी की बातों को मानकर निवेश किया होता, तो अच्छा रिटर्न कमा चुके होते। साल 2000 में सोने का भाव 4,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आज  देश में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 1,25,000 रुपय के स्तर को पार कर चुका है। सोना इस साल 50 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। यहां आपको बता रहें हैं कि पिछले 25 सालों में सोने के भाव का क्या ट्रेंड रहा और अब सोने के दाम लगातार क्यों बढ़ रहे हैं।

क्यों बढ़ रही है सोने की चमक

पिछले 25 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोना डबल डिजिट रिटर्न दे चुका है। साल 2025 में अब तक सोना करीब 50% तक महंगा हो चुका है। इसकी बड़ी वजहें वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदें, कमजोर अमेरिकी डॉलर और भू-राजनीतिक तनाव हैं। जब दुनिया की अर्थव्यवस्था अस्थिर होती है, तो निवेशक सोने को एक सुरक्षित निवेश मानते हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें घटाने की संभावना ने सोने में निवेश को और आकर्षक बना दिया है।


केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीद से भी बढ़े रेट

दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपने फॉरेन करेंसी रिजर्व के लिए लगातार सोना खरीद रहे हैं, जिससे मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। यही वजह है कि कीमतें ऊंचे स्तर पर टिकी हुई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, फिएट करेंसी जैसे रुपया या डॉलर पर घटते भरोसे और गोल्ड ईटीएफ की ओर से बढ़ती खरीदारी भी इस तेजी को सपोर्ट कर रही है। रेलिगेयर ब्रोकिंग और एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट का मानना है कि ब्याज दरों में गिरावट और कमजोर डॉलर का दौर जारी रहा तो सोने की चमक लंबे समय तक बरकरार रहेगी।

दिवाली और धनतेरस पर क्या होगा सोने का रेट?

त्योहारी सीजन में सोना नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। एक्सपर्ट का मानना है कि इस धनतेरस पर सोना 1,20,000 से 1,30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है। कुछ के अनुसार अगर बाजार में कोई बड़ा भू-राजनीतिक झटका नहीं लगा तो यह 1.5 लाख रुपये का स्तर पार नहीं करेगा। हालांकि, साल 2026 तक सोना 1,50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। भारत में शादी-ब्याह का सीजन, कमजोर रुपया और ऊंची इंपोर्ट ड्यूटी भी सोने की घरेलू कीमतों को ऊपर बनाए रखेंगे।

बीते सालों का गोल्ड रेट

साल गोल्ड रेट
2000 4355
2001 4025
2002 4827
2003 5310
2004 5713
2005 6113
2006 9520
2007 9352
2008 11726
2009 14792
2010 18177
2011 22000
2012 29055
2013 26890
2014 29480
2015 26950
2016 30330
2017 29620
2018 31410
2019 31739
2020 46353
2021 47452
2022 52670
2023 61080
2024 76000
2025 126000

Silver Price Today: सोमवार 13 अक्टूबर को सस्ती हुई चांदी, जानिये रेट्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।