Credit Cards

Gold Price: सोने में लगातार चौथे दिन आई तेजी, जानें क्यों बढ़ रहे हैं गोल्ड के दाम

Gold Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। सोना 350 रुपये की बढ़त के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

अपडेटेड Aug 02, 2024 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली।

Gold Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। सोना 350 रुपये की बढ़त के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोने की कीमतों में इस बढ़ोतरी का श्रेय घरेलू मांग और वैश्विक बाजारों में मजबूती को दिया जा सकता है। इसके उलट चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। चांदी 200 रुपये की गिरावट के साथ 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि पिछले सत्र में यह 86,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

क्यों आ रही है सोने में तेजी

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 350 रुपये बढ़कर 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एक्सपर्ट का कहना है कि हाल ही में कस्टम ड्यूटी में कटौती और ज्वैलरी बाजार में बढ़ती मांग ने सोने की कीमतों को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स सोना 26.60 डॉलर की बढ़त के साथ 2,507.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।


क्या आगे बढ़ेंगे सोने के दाम?

कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी एक्सपर्ट कायनात चैनवाला ने कहा कि कॉमेक्स सोना इस साल कई दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी की कीमतें 2.01 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, खासकर तब जब वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं।

RBL Bank करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया FD पर ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।