Credit Cards

Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई से नीचे आया सोना, जानिये कितना सस्ता हुआ 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price Today: पिछले सात कारोबारी सत्रों में लगातार बढ़ते सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में सुस्ती और स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 10:24 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई से नीचे आया सोना।

Gold Price Today: पिछले सात कारोबारी सत्रों में लगातार बढ़ते सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में सुस्ती और स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

चांदी की कीमत में भी गिरावट

चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 900 रुपये सस्ती होकर 96,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम था। कारोबारियों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के कांग्रेस में बयान से पहले सोने की कीमतों में यह गिरावट देखी गई। निवेशक अब अमेरिकी ब्याज दरों में संभावित कटौती के संकेतों पर नजर बनाए हुए हैं।


सोना अब भी उच्च स्तर पर

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 2,430 रुपये की उछाल के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पिछले सात कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत में 5,660 रुपये यानी 6.8 प्रतिशत की तेजी आई थी। इस साल अब तक सोना 8,910 रुपये या 11.22 प्रतिशत महंगा हो चुका है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आंकड़े और पावेल का बयान सोने के निवेशकों के लिए बेहद अहम साबित होंगे। डॉलर इंडेक्स अभी 108 अमेरिकी डॉलर के करीब बना हुआ है, जिससे सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी का हाल

वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर 2,933.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, दिन के कारोबार में यह 34 डॉलर की बढ़त के साथ 2,968.39 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स चांदी वायदा भी लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 32.17 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

इंदौर में सोने के भाव में तेजी

हालांकि, इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ।

सोना: 87,300 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी: 94,800 रुपये प्रति किलोग्राम

चांदी सिक्का: 1,100 रुपये प्रति नग

दिल्ली, यूपी और हरियाणा में बुधवार 12 फरवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल, राज्य सरकारों ने किया छुट्टी का

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।