Gold Rate Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार 27 मई 2025 को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। चार दिन से जारी तेजी के बाद पहली बार सोने की कीमत में भारी गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की चमक कम हो गई। अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव 94000 रुपये तक आ सकता है। ऐसे में क्या सोना खरीदने के लिए इंतजार करना चाहिए? या बेचकर निकल जाना चाहिए।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 800 रुपये की गिरावट के साथ अब 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। इसी तरह 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 800 रुपये घटकर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सभी टैक्स के साथ पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यह 98,800 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली। चांदी मंगलवार को 1,370 रुपये टूटकर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोमवार को इसका भाव 1,00,370 रुपये प्रति किलो था। इस गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया है।
वैश्विक बाजार में भी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1.35% या 45.03 डॉलर की गिरावट के साथ 3,296.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
गिरावट के पीछे वजह क्या है?
कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी एक्सपर्ट कायनात चैनवाला के मुताबिक अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच ट्रेडिंग बातचीत वार्ता में तेजी लाने के लिए ब्रसेल्स के दबाव के चलते सोने को सेफ एसेट्स के तौर पर मांग में कमी आई है। इससे सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गया।
बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों को जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए। वैश्विक संकेतों पर नजर रखनी होगी और लॉन्ग टर्म नजरिए से ही निवेश करना सही रहेगा। सोने-चांदी की कीमतें आर्थिक आंकड़ों और नीतिगत फैसलों के अनुसार आगे भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
आगे क्या रह सकती है सोने की चाल?
भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,130 प्रति ग्राम, 22 कैरेट 89,950 और 18 कैरेट 73,600 प्रति ग्राम रही। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया कि डॉलर-रुपये में उतार-चढ़ाव के कारण MCX पर सोने की कीमतों में कमजोरी आई है। इसके अलावा अमेरिका द्वारा ईयू टैरिफ की टाइमलाइन बढ़ाने से भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ है, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश वाली मांग थोड़ी घट गई। आने वाले दिनों में सोना 94,500 से 96,750 रुपये के दायरे में रह सकता है।