अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिका में शटडाउन जैसी आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया है। इसके असर से दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें लगातार तीसरे दिन बढ़ीं और 2,600 रुपये की तेजी के साथ 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।
बीते तीन दिनों में सोने के दाम में कुल 6,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9% शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये चढ़कर 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि बुधवार को यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 2,600 रुपये बढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछली बार यह 1,23,400 रुपये पर बंद हुआ था।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी सरकार के शटडाउन, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, और वैश्विक बाजार में अस्थिरता के चलते निवेशक सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों में पैसा लगा रहे हैं।
इसी के साथ, चांदी के दाम में भी तेज उछाल देखा गया। बुधवार को चांदी 3,000 रुपये बढ़कर 1,57,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो इसके रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब है। मंगलवार को यह 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, जबकि सोमवार को 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंची थी।
विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी दोनों में मजबूत तेजी रही। हाजिर सोना करीब दो प्रतिशत बढ़कर 4,049.59 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला के अनुसार, “अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी और सरकारी कामकाज ठप होने की स्थिति से निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर झुक रहे हैं। यही वजह है कि सोना पहली बार 4,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया है।”
उन्होंने बताया कि यूक्रेन में तनाव, फ्रांस और जापान में राजनीतिक अस्थिरता तथा फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों ने भी सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है।
इस बीच, इंदौर के सर्राफा बाजार में भी तेजी रही। स्थानीय कारोबारियों के मुताबिक, सोना 2,250 रुपये बढ़कर 1,26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 4,600 रुपये बढ़कर 1,56,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं, चांदी का सिक्का 1,700 रुपये प्रति नग पर बिका।