गोल्ड के बुरे दिन शुरू हो सकते हैं। सोने की कीमतें घटकर 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जाएंगी। मॉर्निंगस्टार के एक एनालिस्ट ने यह अनुमान जताया है। इस अनुमान ने गोल्ड के निवेशकों को हैरान कर दिया है। उनमें डर का माहौल है। पिछले कुछ सालों में गोल्ड में जबर्दस्त तेजी रही है। 2024 में गोल्ड ने 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया। 2025 में अब तक गोल्ड करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है। गोल्ड के निवेशकों ने इस तेजी का खूब फायदा उठाया है। ऐसे में अगर गोल्ड की कीमतें में बड़ी गिरावट आती है तो निवेशकों को बड़ा झटका लग सकता है।
गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब
ईटी की एक खबर के मुताबिक, आने वाले सालों में Gold की कीमतों में 38 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। इस खबर में यह कहा गया है कि अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म Morningstar के एनालिस्ट John Mills ने गोल्ड की कीमतों में 38 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया है। अगर गोल्ड की कीमतों में 38-40 फीसदी की गिरावट आती है तो इसका मतलब है कि इंडिया में गोल्ड का भाव गिरकर 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जाएगा। अभी इंडिया में गोल्ड का प्राइस 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।
9 अप्रैल को गोल्ड में जबर्दस्त तेजी
9 अप्रैल को इंडिया में गोल्ड में शानदार तेजी देखने को मिली। सुबह में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स 659 रुपये यानी 0.75 फीसदी के उछाल के साथ 88,261 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में अच्छी तेजी देखने को मिली है। स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी चढ़कर 3,000.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.8 फीसदी के उछाल के साथ 3,014.40 डॉलर प्रति औंस पर था।
इस वजह से गोल्ड में आएगी बड़ी गिरावट
मिल्स ने सोने की कीमतों में गिरावट की कुछ वजहें बताई हैं। सबसे बड़ी वजह गोल्ड की ज्यादा सप्लाई है। 2024 की दूसरी तिमाही में गोल्ड में माइनिंग प्रॉफिट 950 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। गोल्ड का ग्लोबल रिजर्व बढ़कर 2,16, 265 टन पहुंच गया। एक तरफ गोल्ड की सप्लाई बढ़ी है तो दूसरी तरफ इसकी डिमांड घटी है। अनुमान है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक गोल्ड की अपनी खरीदारी घटाएंगे। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सर्वे के मुताबिक, 71 फीसदी केंद्रीय बैंक गोल्ड की खरीदारी घटाएंगे या करेंट लेवल पर बनाए रखेंगे।
यह भी पढ़ें: Gold Price: सोना 200 रुपए टूटकर 91,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी में आया उछाल
कुछ फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को तेजी की उम्मीद
हालांकि, कुछ फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ने गोल्ड में तेजी जारी रहने की उम्मीद जताई है। बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा है कि अगले दो साल में गोल्ड का प्राइस 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। Goldman Sachs ने इस साल के अंत तक गोल्ड का भाव 3,300 डॉलर प्रति औंस तक जाने की उम्मीद जताई है। अगर ये अनुमान सही होते हैं तो इंडिया में गोल्ड का बाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा।