Gold Rate Today: अभी सोने में निवेश करें या गिरावट का इंतजार करें?

Gold Rate Today : पिछले कई हफ्तों से सोने में तेजी जारी है। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी है। ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। तब से टैरिफ को लेकर उनकी पॉलिसी काफी आक्रामक रही है। इससे दुनिया में नया ट्रेड वॉर शुरू होने का खतरा बढ़ गया है

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
11 फरवरी को स्पॉट गोल्ड 1.1 फीसदी चढ़कर 2,939.80 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में भाव 2,942.70 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था।

गोल्ड का भाव 11 फरवरी को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया ऐलान है। उन्होंने स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर 25 फीसदी का नया टैरिफ लगा दिया है। इससे दुनिया में ट्रेड वॉर शु्रू होने का खतरा बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इससे इनफ्लेशन भी बढ़ेगा। इस वजह से गोल्ड में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ गई है। स्पॉट गोल्ड 1.1 फीसदी चढ़कर 2,939.80 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में भाव 2,942.70 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.1 फीसदी उछाल के साथ 2,966 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है।

एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 86000 रुपये के करीब

इधर, इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) दिन में 12 बजे 76 रुपये यानी 0.09 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 85,892 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। माना जा रहा है कि शॉर्ट टर्म में गोल्ड में तेजी जारी रह सकती है। 10 फरवरी को ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया। उन्होंने कहा है कि यह टैरिफ बगैर किसी एग्जेम्प्शन के लागू होगा। उन्होंने अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम इंडस्ट्री को सहारा देने के लिए यह कदम उठाया है। लेकिन, इससे दुनिया में नया ट्रेड वॉर शुरू होने की आशंका बढ़ गई है।


अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने से गोल्ड में उछाल

इस साल की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में तेजी जारी है। इसकी बड़ी वजह ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी मानी जा रही है। इनवेस्टर्स ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता बढ़ने की आशंका को देखते हुए सोने में निवेश कर रहे हैं। जब कभी दुनिया में अनिश्चितता बढ़ती है, तब सोने की कीमतों में उछाल आता है। इसकी वजह यह है कि सोने को आज भी दुनिया में निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है। इंडिया में तो सोने में निवेश की परंपरा रही है।

सोने में तेजी जारी रहने की संभावना

सवाल है कि क्या अभी गोल्ड में निवेश करने का सही वक्त है? एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इस हफ्ते अमेरिकी में इनफ्लेशन के डेटा आने वाले हैं। अगर इनफ्लेशन उम्मीद से कम रहता है तो अमेरिका में फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने की संभावना बढ़ जाएगी। इसका असर डॉलर पर पड़ेगा। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है। अगर इनफ्लेशन उम्मीद से ज्यादा रहता है तो डॉलर में मजबूती जारी रह सकती है। इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर शु्रू होने का खतरा बढ़ जाएगा।

87000 रुपये तक जा सकता है गोल्ड फ्यूचर्स

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड (करेंसी एंड कमोडिटी प्रोडक्ट्स) अनुज गुप्ता का मानना है कि सोने में तेजी जारी रहेगी। उन्होंने कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स के 87,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर जाने की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें: Gold Loan: सोने की कीमत 88,500 के पार, क्या गोल्ड लोन लेने का है प्लान? चेक करें इंटरेस्ट रेट

आपको क्या करना चाहिए?

उनका मानना है कि निवेश गोल्ड में थोड़ा मुनाफावसूली कर सकते हैं। अभी निवेश करने पर आगे कमाई हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों के इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में 5-10 फीसदी गोल्ड होना चाहिए। अगर आपके पोर्टफोलियो में गोल्ड की हिस्सेदारी इससे कम है तो गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। लेकिन, यह निवेश आपको एकमुश्त करने की जगह थोड़ा-थोड़ा करना होगा। इससे आपके इनवेस्ट्मेंट की एवरेज कॉस्ट कम रहेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।