Credit Cards

Gold Rate Today: दिल्ली में सोना 550 रुपये उछला, चांदी 400 रुपये टूटी, चेक करें दाम

Gold Rate Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में जोरदार उछाल आया है। जबकि चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। वहीं इंदौर में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में मजबूती दर्ज की गई

अपडेटेड May 05, 2025 पर 6:56 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate Today: दिल्ली मे महंगा हुआ गोल्ड।

Gold Rate Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में जोरदार उछाल आया है। जबकि चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। वहीं इंदौर में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में मजबूती दर्ज की गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की चमक बढ़ी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 550 रुपये की तेजी के साथ 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 550 रुपये बढ़कर 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।


हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में चांदी 400 रुपये फिसलकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। शुक्रवार को यह 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इंदौर में सोना-चांदी दोनों में तेजी

इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में 1,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई और यह 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 1,100 रुपये उछलकर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची। चांदी सिक्का 1,150 रुपये प्रति नग पर दर्ज किया गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 46.34 डॉलर चढ़कर 3,286.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने बताया कि मंगलवार से शुरू होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय एफओएमसी बैठक से पहले डॉलर में कमजोरी आने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है। इस बीच, चांदी की अंतरराष्ट्रीय हाजिर कीमत 1.24% बढ़कर 32.41 डॉलर प्रति औंस रही।

EPFO के 7 बड़े बदलाव: UAN एक्टिवेशन से लेकर PF ट्रांसफर तक, जानिए पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।