Get App

Gold Rate Today: बुधवार 30 जुलाई को हरे निशान पर गोल्ड, चेक करें सोने-चांदी का भाव

Gold Rate Today: आज बुधवार 30 जुलाई 2025 को सोने के भाव तेजी रही। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पटना, जयपुर, कोलकाता में सोना हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। कल की तुलना में सोने के भाव में आज 660 रुपये महंगा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 10:24 AM
Gold Rate Today: बुधवार 30 जुलाई को हरे निशान पर गोल्ड, चेक करें सोने-चांदी का भाव
Gold Silver Rate: सोने-चांदी के भाव में आज रही तेजी।

Gold Rate Today: आज बुधवार 30 जुलाई 2025 को सोने के भाव तेजी रही। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पटना, जयपुर, कोलकाता में सोना हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। कल की तुलना में सोने के भाव में आज 660 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 92,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चल रहा है। अगर चांदी की बात करें, तो इसका रेट आज 1,17,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। चांदी भी आज महंगी हुई है। यहां जानें 30 जुलाई को क्या रहा सोने-चांदी का भाव।

बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड का गिरना और डॉलर में थोड़ी नरमी रही। निवेशकों की नजर अब अमेरिका की फेडरल रिजर्व की पॉलिसी स्टेटमेंट पर है, जिससे आगे की मौद्रिक नीति का संकेत मिल सकता है।

मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 92,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 1,00,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी में भी जोरदार उछाल आया और इसका भाव 1,000 रुपये बढ़कर 1,17,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। MCX फ्यूचर्स मार्केट में अगस्त डिलीवरी वाला सोना 0.09% बढ़कर 99,206 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 0.06% बढ़कर 1,13,824 रुपये प्रति किलो पर रही।

मेहता इक्विटिज के राहुल कालंत्री ने बताया कि अमेरिका के कमजोर जॉब डेटा और फेड से सॉफ्ट रुख की उम्मीदों ने सोने-चांदी को सपोर्ट दिया। कमजोर रुपया और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी सपोर्ट मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें