Gold Rate Today: 98,450 रुपये पर 10 ग्राम सोने का भाव, जानियें क्यों बढ़ रहा है गोल्ड रेट

Gold Rate Today: वैश्विक संकट और डॉलर की कमजोरी ने सोना-चांदी की चमक को और बढ़ा दिया है। निवेशकों को अभी भी सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने-चांदी में रुचि बनी हुई है। दुनिया भर में बढ़ती अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने और चांदी जैसी सुरक्षित निवेश संपत्तियों की मांग बढ़ गई है

अपडेटेड May 21, 2025 पर 7:39 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate Today: वैश्विक संकट और डॉलर की कमजोरी ने सोना-चांदी की चमक को और बढ़ा दिया है।

Gold Rate Today: वैश्विक संकट और डॉलर की कमजोरी ने सोना-चांदी की चमक को और बढ़ा दिया है। निवेशकों को अभी भी सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने-चांदी में रुचि बनी हुई है। दुनिया भर में बढ़ती अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने और चांदी जैसी सुरक्षित निवेश संपत्तियों की मांग बढ़ गई है। इसी कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,910 रुपये उछलकर 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी।

मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 1,870 रुपये की तेजी के साथ 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि अमेरिकी साख (क्रेडिट रेटिंग) में गिरावट और डॉलर के कमजोर होने से निवेशक अब सोने की ओर रुख कर रहे हैं। मूडीज द्वारा अमेरिका के राजकोषीय घाटे पर चिंता जताने से बाजार में घबराहट बढ़ गई है। निवेशक अब सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने में पैसा लगा रहे हैं।

वहीं, चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। चांदी 1,660 रुपये बढ़कर 99,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को इसका भाव 97,500 रुपये था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि सोना एक बार फिर 3,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है। इसका कारण है अमेरिका की वित्तीय स्थिति को लेकर चिंता और राष्ट्रपति ट्रंप के टैक्स सुधारों पर अनिश्चितता।


कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा कि ईरान के परमाणु केंद्रों पर संभावित इजरायली हमले की खबरों ने भी सोने की कीमतों को समर्थन दिया है। साथ ही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयानों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।

इंदौर में भी सोने-चांदी में उछाल

इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में भी तेजी देखी गई। यहां सोना 1,400 रुपये बढ़कर 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 1,200 रुपये की तेजी के साथ 98,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी का सिक्का 1,150 रुपये प्रति नग पर बिका।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।