Credit Cards

Gold Rate Today: दिल्ली में 99,750 रुपये पर गोल्ड, 1 लाख से कुछ कदम दूर सोना, जानें क्यों आई तेजी

Gold Rate Today: दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 99,750 रुपये पर पहुंच गया है। सोने का भाव राजधानी में 1 लाख रुपये के स्तर से 250 रुपये दूर है। ऐसे में बड़ा सवाल क्या कल सोने का भाव एक लाख रुपये को पार कर जाएगा

अपडेटेड May 06, 2025 पर 8:52 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate Today: दिल्ली मे एक लाख रुपये के करीब सोना।

Gold Rate Today: दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 99,750 रुपये पर पहुंच गया है। सोने का भाव राजधानी में 1 लाख रुपये के स्तर से 250 रुपये दूर है। ऐसे में बड़ा सवाल क्या कल सोने का भाव एक लाख रुपये को पार कर जाएगा? दिल्ली और इंदौर जैसे बड़े शहरों में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। निवेशकों और ज्वैलर्स की बढ़ती खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ते तनाव की वजह से ये बढ़ोतरी देखने को मिली है।

दिल्ली में सोना 2,400 रुपये महंगा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,400 रुपये चढ़कर 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को यह 97,350 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,400 रुपये की बढ़त के साथ 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।


चांदी की कीमतों में भी उछाल

चांदी भी पीछे नहीं रही। दिल्ली में चांदी की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई।

इंदौर में भी सोना-चांदी की कीमतें बढ़ीं

इंदौर सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 1,700 रुपये चढ़कर 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 2,000 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी का सिक्का अब 1,150 रुपये प्रति नग बिक रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 3,379.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जो 1.37 प्रतिशत की तेजी है। चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमत 33 डॉलर प्रति औंस हो गई है, यानी 1.64 प्रतिशत की बढ़त।

क्यों बढ़ीं कीमतें?

अमेरिका में राजनीतिक हलचल: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं और विदेशी फिल्मों पर भारी टैक्स लगाने की बात कही है।

व्यापारिक तनाव: इससे वैश्विक बाजार में डर का माहौल बन गया है, जिससे निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा।

भू-राजनीतिक तनाव: रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया में संघर्ष और भारत-पाक के बीच बढ़ता तनाव भी कीमतों को ऊपर खींच रहा है।

डॉलर में कमजोरी: डॉलर कमजोर होने पर सोना महंगा होता है, जिससे इसकी कीमतों को सहारा मिला है। अब सबकी नजर अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली बैठक और वहां के ब्याज दरों पर फैसले पर है। इससे कीमतों की दिशा और साफ होगी।

इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने बदले नियम, रात में EV चार्ज करने पर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।