Credit Cards

Gold Price: सोने ने लगाई ₹2300 की छलांग, MCX पर पहली बार ₹1.26 लाख/10 ग्राम के पार; चांदी भी नए पीक पर

Gold Price: भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, केंद्रीय बैंकों की ओर से अच्छी खरीद और ETF में अच्छे निवेश से सोने में तेजी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मंगलवार को सोना और चांदी दोनों वायदा भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement

Gold Rate Today: जैसे-जैसे धनतेरस और दिवाली नजदीक आ रहे हैं, सोना और चांदी फिर से हर रोज नए रिकॉर्ड बनाने लगे हैं। मंगलवार, 14 अक्टूबर को घरेलू वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतें नए पीक पर पहुंंच गईं। इसकी एक वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी भी रही। अमेरिका की ओर से चीन पर 1 नवंबर से 100 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड को लेकर नई टेंशन पैदा हो गई है। चीन ने 1 नवंबर से रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर निर्यात नियंत्रण लगाने का फैसला किया है। इस घोषणा के बाद अमेरिका ने एडिशनल टैरिफ का ऐलान किया।

वहीं अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद अभी भी की जा रही है। इन फैक्टर्स ने सेफ एसेट के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ा दी है। अमेरिकी सरकार के शटडाउन का 13वां दिन चल रहा है। इससे भी अनिश्चितता है क्योंकि यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ने लगा है।

MCX पर कितना भागा सोने की कीमत


देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 2,301 रुपये या 1.84 प्रतिशत बढ़कर 1,26,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए पीक पर पहुंच गया। फरवरी 2026 में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव भी 2,450 रुपये या 1.94 प्रतिशत बढ़कर 1,28,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट (कीमती धातु) मानव मोदी का कहना है, "अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड को लेकर नए तनाव के कारण अनिश्चितता बढ़ने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है। फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना से भी सोने को सपोर्ट मिला। चांदी ने भी नया रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया है।"

चांदी की कीमत कहां

मंगलवार को एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल आया। दिसंबर में डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट का वायदा भाव 8,055 रुपये या 5.2 प्रतिशत बढ़कर 1,62,700 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। मार्च 2026 में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 9,257 रुपये या 6 प्रतिशत बढ़कर 1,63,549 रुपये प्रति किलोग्राम के नए पीक पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4200 डॉलर के करीब

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मंगलवार को सोना और चांदी दोनों वायदा भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 1 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 4,190.67 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। दिसंबर डिलीवरी वाला चांदी वायदा 4 प्रतिशत बढ़कर 52.49 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

धनतरेस-दिवाली पर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का है प्लान? 14, 18 या 22 कैरेट, कौनसा सोना है बेहतर

मोदी का कहना है, "सोने की कीमतों में इस साल अब तक 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और सोमवार को पहली बार 4,100 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया। भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितताओं, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों, केंद्रीय बैंकों की ओर से अच्छी खरीद और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में अच्छे निवेश से इसमें तेजी आई है।" आगे कहा, "चांदी भी लगातार बढ़ रही है और कॉमेक्स पर 52 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है। वैश्विक बाजार में सप्लाई में भारी कमी के कारण प्रीमियम प्रभावित हुआ है और कीमतों को सपोर्ट मिला है।"

रिलायंस सिक्योरिटीज में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक, "निवेशक अब नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स (एनएबीई) की सालाना बैठक में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कमेंट्स का इंतजार कर रहे हैं। इसमें वे ब्याज दरों में कटौती को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक की दिशा का संकेत तलाशेंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।