Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव पिछले हफ्ते रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि इस हफ्ते भी दोनों कीमती धातुओं के दाम में उछाल जारी रख सकता है। लेकिन, बाजार में हमेशा ट्विस्ट होता है। कभी मुनाफावसूली, तो कभी वैश्विक आर्थिक आंकड़ों की हलचल। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस हफ्ते सोने और चांदी के निवेशकों को किन चीजों पर नजर रखनी चाहिए।
सोने की लगातार बढ़त और रैली के कारण
MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के फ्यूचर्स पिछले हफ्ते ₹1,14,891 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हफ्ते के दौरान यह ₹1,15,139 तक गया। जून के अंत से लगातार 12 हफ्तों की बढ़त दिखाती है कि सोना अभी भी मजबूत है।
JM Financial Services में कमोडिटी एंड करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर का कहना है कि अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़े, डॉलर में कमजोरी, भू-राजनीतिक तनाव और घरेलू त्योहारों की मांग ने सोने की कीमतों को ऊपर धकेला है।
चांदी ने सोने को पीछे छोड़ा
चांदी ने इस हफ्ते सोने से भी बेहतर प्रदर्शन किया। दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी ₹1,41,889 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई और हफ्ते में ₹1,42,189 का रिकॉर्ड स्तर छुआ।
प्रणव मेर के मुताबिक, इस साल चांदी की कीमत अब तक 60% बढ़ चुकी है, जबकि सोने में 45% की तेजी आई है। उनका अनुमान है कि चांदी का भाव जल्द ₹1,50,000-1,70,000 प्रति किलो तक जा सकता है। चांदी का मौजूदा भाव 1.4 लाख रुपये प्रति किलो है। इसका मतलब है कि चांदी की कीमतों में 21.4% का उछाल आ सकता है।
किन फैक्टर पर रहेगी बाजार की नजर?
इस हफ्ते निवेशकों की नजर वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के PMI डेटा, अमेरिका के रोजगार आंकड़े और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस पर रहेगी। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषण भी सोने और चांदी की दिशा तय कर सकते हैं।
SmartWealth.ai के फाउंडर और प्रिंसिपल रिसर्चर पंकज सिंह का मानना है कि अमेरिकी डेटा और फेड की नीतियों से बाजार पर असर होगा। लेकिन, त्योहारों की मांग और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बनी रहेगी।
निवेशकों और केंद्रीय बैंकों का भरोसा
IMF के आंकड़ों के अनुसार, ग्लोबल रिजर्व में डॉलर का हिस्सा घटकर 58% हो गया है। वहीं, सोने की हिस्सेदारी 24% तक बढ़ गई है।
Ventura में कमोडिटी के हेड NS Ramaswamy का कहना है कि केंद्रीय बैंक और लंबी अवधि के निवेशक सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। यही कारण है कि बाजार में तेजी अभी बनी हुई है। रामास्वामी का मानना है कि अभी सोने का भाव करीब 9% तक उछल सकता है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,15,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर इसमें 9% की तेजी आती है, तो यह 1.26 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।