Get App

Gold Silver Rate: सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार सोना 1.30 लाख रुपये के पार

Gold Silver Rate: धनतेरस और दिवाली से पहले बाजारों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। त्योहारी और शादी-ब्याह के सीजन की जोरदार मांग के बीच मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गईं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:18 PM
Gold Silver Rate: सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार सोना 1.30 लाख रुपये के पार
Gold Silver Rate: धनतेरस और दिवाली से पहले बाजारों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है।

Gold Silver Rate: धनतेरस और दिवाली से पहले बाजारों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। त्योहारी और शादी-ब्याह के सीजन की जोरदार मांग के बीच मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गईं। वहीं चांदी 1.85 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। ये सोने-चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना 2,850 रुपये बढ़कर 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछली बार यह 1,27,950 रुपये था। इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्ध सोना 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ा, जो पहले 1,27,350 रुपये था।

चांदी ने भी जोरदार छलांग लगाई। लगातार पांचवें दिन की तेजी में चांदी 6,000 रुपये उछलकर 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम था।

बाजार जानकारों का कहना है कि धनतेरस और विवाह सीजन की भारी खरीदारी, गहने बेचने वाले रिटेल ज्वैलर्स की डिमांड और रुपये की कमजोरी ने सोने-चांदी की कीमतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। मंगलवार को रुपया 12 पैसे गिरकर 88.80 रुपये प्रति डॉलर के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें