Credit Cards

Google Pay से बिजली-पानी का बिल भरना हो जाएगा महंगा, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर लगाई फीस

Google Pay के जरिये पेमेंट करना महंगा होने वाला है। गूगल पे के जरिये बिजली, पानी और गैस बिल जैसे पेमेंट पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर सुविधा चार्ज (Convenience Fee) लगाने की घोषणा की है

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 1:38 PM
Story continues below Advertisement
Google Pay के जरिये पेमेंट करना महंगा होने वाला है।

Google Pay के जरिये पेमेंट करना महंगा होने वाला है। गूगल पे के जरिये बिजली, पानी और गैस बिल जैसे पेमेंट पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर सुविधा चार्ज (Convenience Fee) लगाने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPI से बैंक अकाउंट के जरिए किए गए पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन अन्य माध्यम से की गई पेमेंट पर चार्ज लगेगा।

कितना लगेगा चार्ज?

रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pay 0.5% से 1% तक का चार्ज लगाएगा, जिसमें GST अलग से लागू होगा। इससे पहले, कंपनी ने मोबाइल रिचार्ज पर 3 रुपये का सुविधा चार्ज लगाया था।


Paytm और PhonePe पहले से लेते हैं चार्ज

Google Pay ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब इसके कंपिटिटर PhonePe और Paytm पहले से ही बिल पेमेंट पर चार्ज वसूल रहे हैं। Google Pay का भारत में UPI मार्केट में 37% हिस्सेदारी है, जिससे यह डिजिटल पेमेंट एरिया में बड़ा खिलाड़ी बना हुआ है।

UPI Autopay हो रहा है फेमस

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि UPI Autopay अब कार्ड से होने वाले ऑटोमेटिक पेमेंट से आगे निकल चुका है। इसका मतलब है कि बार-बार किए जाने वाले पेमेंट के लिए UPI को अधिक पसंद किया जा रहा है।

डिजिटल पेमेंट की बढ़ती भूमिका

इंडस्ट्री का मानना है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन में सुविधा चार्ज लागू होना सकारात्मक बदलाव है। इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा, ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ेंगे और ग्रामीण आर्थिक विकास में तेजी आएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल पेमेंट को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। हालांकि, बता दें कि Google Pay ने अभी तक इस नए चार्ज पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कहां करना होगा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।