गूगल पे से क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकेंगे मोबाइल और टीवी रिचार्ज, जानिए क्या है पूरा तरीका

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि स्मार्टफोन यूजर्स UPI पेमेंट करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए खासतौर से इस फीचर्स का ऐलान किया गया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास RuPay क्रेडिट कार्ड है तो आप UPI पेमेंट कर पाएंगे

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
स्मार्टफोन यूजर्स UPI पेमेंट करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ऑनलाइन पेमेंट इन दिनों जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। इसने हमारे पेमेंट के तरीके को बेहतर और आसान बना दिया है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि ऑनलाइन पेमेंट करना पूरी तरह से आना चाहिए। मौजूदा समय में Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे कई UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ऐप का इस्तेमाल करके पेमेंट किया जा सकता है। अब आप गूगल पे पर क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिजली बिल जैसे तमाम काम कर सकते हैं।

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि स्मार्टफोन यूजर्स UPI पेमेंट करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए खासतौर से फीचर्स का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास RuPay क्रेडिट कार्ड है तो आप UPI पेमेंट कर पाएंगे।

हालांकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पूरी तरह से गूगल पे, फोन पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म के भरोसे रहना पड़ता है। मौजूदा समय में गूगल पे (Google Pay) देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले UPI प्लेटफॉर्म में से एक है। RBI ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट डेबिट कार्ड की तरह ही होगा। इसमें यूजर को कोई परेशानी नहीं होगी। आपको अपने क्रेडिट कार्ड को UPI पेमेंट्स प्लेटफॉर्म से लिंक करना होगा। फिलहाल आपको सिर्फ पावर, गैस समेत अन्य बिलों की पेमेंट करने और मोबाइल नंबर रिचार्ज करने की अनुमति होगी। इसका मतलब है कि आप Google Pay का इस्तेमाल करके अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे भेजने या पाने या निकटतम किराना स्टोर पर पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

क्या है कैपिटल गेंस बॉन्ड, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?


जानिए क्रेडिट कार्ड को Google Pay से कैसे करें लिंक

Google Pay को अपडेट करें और इसे अपने फोन पर ओपन करें। ऐप iOS के साथ-साथ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है। गूगल पे को ओपन करने के बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करना होगा। इसके बाद नेक्स्ट बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर "ऐड क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड" ऑप्शन को सेलेक्टर करें। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने क्रेडिट कार्ड को गूगल पे के जरिए जोड़ सकते हैं। आप या तो क्रेडिट कार्ड स्कैन कर सकते हैं या डिटेल्स दर्ज करने के मैनुअल प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना बिलिंग एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। प्रोसेस पूरा होने के बाद आप Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर पाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।