Credit Cards

दूध, घी, पनीर पर जीएसटी घटा, अमूल और मदर डेयरी के बाद नंदिनी ने घटाई कीमतें

GST Rate Cut: आज यानी 22 सितंबर 2025 से दूध और डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें कम हो गई हैं। अमूल और मदर डेयरी की तरह नंदिनी ब्रांड ने भी दूध, घी, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें घटा दी है

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
अमूल और मदर डेयरी की तरह नंदिनी ब्रांड ने भी दूध, घी, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें घटा दी है।

GST Rate Cut: आज यानी 22 सितंबर 2025 से दूध और डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें कम हो गई हैं। यह फैसला जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक के बाद आया है। सरकार ने जरूरी प्रोडक्ट जैसे दूध, पनीर, घी, मक्खन, पनीर, चीज और आइसक्रीम पर टैक्स घटा दिया है। अब इन प्रोडक्ट पर कम टैक्स लगने के कारण कंपनियों ने खुद भी कीमतों में कटौती की है। अमूल और मदर डेयरी की तरह नंदिनी ब्रांड ने भी दूध, घी, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें घटा दी है।

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने अपनी ‘नंदिनी’ ब्रांड की दूध और डेयरी प्रोडक्ट की कीमतें घटा दी हैं। इसके तहत अब ये होंगी प्रोडक्ट की नई कीमतें।

घी (1000 मिली) की कीमत 650 रुपये से घटाकर 610 रुपये कर दिया गया है।


मक्खन (अनसाल्टेड, 500 ग्राम) 305 रुपये से 286 रुपये कर दिया गया है।

पनीर (1000 ग्राम) 425 रुपये से 408 रुपये हो गया है।

गुडलाईफ दूध (1000 मिली) 70 रुपये से घटकर 68 रुपये हुआ है।

प्रोसेस्ड चीज (1 किलो) 530 रुपये से घटकर 497 रुपये हो गया है।

मोजरेला डाइस्ड चीज (1 किलो) 480 रुपये से 450 रुपये हो गया है।

वनीला आइसक्रीम टब (1000 मिली) 200 रुपये से घटकर 178 रुपये हो गया है।

स्नैक्स और मफिन्स में भी 4-5 रुपये की कमी की गई है।

KMF ने कहा कहा कि सरकार ने जरूरी प्रोडक्ट पर जीएसटी घटा दिया है। इसके बाद कंपनी ने नंदिनी प्रोडक्ट की कीमतें नए टैक्स के अनुसार कम कर दी हैं। मदर डेयरी और अमूल ने भी यही कदम उठाया है। मदर डेयरी ने अपने कुछ डेयरी और प्रोसेस्ड फूड आइटम्स की कीमतें घटाई हैं। वहीं अमूल ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतें कम की हैं, जिसमें घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स शामिल हैं।

कुल मिलाकर जीएसटी में बदलाव इस तरह हुआ है।

UHT दूध: 5% से घटाकर 0% (टैक्स फ्री)

पनीर: 12% से घटाकर 0%

मक्खन, घी, चीज और अन्य डेयरी फैट्स: 12% से घटाकर 5%

दूध कैन (लोहा, स्टील, एल्यूमिनियम): 12% से 5%

प्लांट-बेस्ड दूध (सोया दूध को छोड़कर): 18% से 5%

इससे आम ग्राहकों को सीधे फायदा मिलेगा और रोजमर्रा के जरूरी डेयरी उत्पाद अब सस्ते मिलेंगे।

Gold Price: ₹2 लाख तक जाएगा 10 ग्राम सोने का भाव! एक्सपर्ट ने दिया 77% तेजी आने का अनुमान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2025 5:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।