GST Rate: आज से दूध, पनीर, मटर जैसे प्रोडक्ट की कीमतें कम हो जाएंगी। अमूल और मदर डेयरी ने अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिये हैं। कंपनियों ने जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया है। देश में आज सोमवार 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं। सरकार ने दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी (GST) घटाने का बड़ा फैसला लिया था। यह फैसला 3 सितंबर 2025 को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया गया। इसके बाद अमूल और मदर डेयरी जैसी बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों तक इसका फायदा पहुंचाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने का ऐलान भी किया। अब ये नए रेट 22 सितंबर से लागू हो गए हैं।
दूध, पनीर, मटर जैसे प्रोडक्टस कीमतें कम होने का फायदा आम लोगों को मिलेगा। अब पैकेज्ड मिल्क यानी टेट्रा पैक वाला दूध पूरी तरह टैक्स-फ्री हो गया है। पहले इस पर 5% जीएसटी लगता था। इसी तरह पनीर पर भी अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं, घी, मक्खन और चीज पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इसके अलावा मिल्कशेक और आइसक्रीम जैसी चीजें, जिन पर पहले 12 से 18% तक जीएसटी लगता था, अब सिर्फ 5% टैक्स के दायरे में आएंगी। सरकार का मानना है कि इससे दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतें कम होंगी और ग्राहकों को सीधे राहत मिलेगी।
मदर डेयरी ने कहा है कि वह न सिर्फ दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स बल्कि अपनी सब्जियों और प्रोसेस्ड फूड ब्रांड सफल के तहत आने वाले प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को देगी। कंपनी ने जमे हुए स्नैक्स, जूस, अचार, जैम, नारियल पानी और टमाटर प्यूरी जैसे कई पैक्ड प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने की घोषणा की है।
अमूल ने भी अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट पैक्स पर कीमतें कम की हैं। इनमें अमूल बटर, अमूल घी, पनीर, चीज, आइसक्रीम और फ्रोज़न स्नैक्स शामिल हैं। अमूल ने बताया कि बटर का 100 ग्राम पैक अब 62 रुपये की बजाय 58 रुपये में मिलेगा। घी का एक लीटर पैक 650 रुपये से घटाकर 610 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह चीज ब्लॉक और पनीर की कीमतों में भी कटौती की गई है। टेट्रा पैक दूध की कीमतें भी क्षेत्र के हिसाब से करीब 3 रुपये प्रति लीटर तक घटाई गई हैं।
सरकार का कहना है कि यह कदम देशभर में परिवारों को सस्ती और क्वालिटी डेयरी प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के मकसद से उठाया गया है। खास बात यह है कि कंपनियों ने भी तुरंत अपनी कीमतों में कटौती कर दी है ताकि ग्राहकों को जल्द से जल्द इसका फायदा मिल सके। कुल मिलाकर, दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी कम होने से अब ग्राहकों की जेब पर बोझ घटेगा और रोजमर्रा का खर्च कुछ हल्का होगा।