Get App

GST घटने के बाद आपका मासिक खर्च घट जाएगा, इस पैसे को खर्च करने की जगह निवेश करने में है फायदा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीजों की कीमतें घटने से लोगों का बजट कम हो जाएगा। लोगों को अपने हाथ में बचे पैसे का इस्तेमाल इनवेस्टमेंट के लिए करना चाहिए। इनवेस्टर्स सिप के जरिए म्यूचुअल फंड्स में अपना निवेश बढ़ा सकते हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 7:33 PM
GST घटने के बाद आपका मासिक खर्च घट जाएगा, इस पैसे को खर्च करने की जगह निवेश करने में है फायदा
त्योहारों के दौरान आम तौर पर परिवार का खर्च बढ़ जाता है। इस बार जीएसटी घटने के बाद लोगों को लुभाने के लिए ब्रांड्स और कंपनियां भी नए ऑफर पेश करेंगी।

परिवारों का मासिक खर्च 22 सितंबर से कम हो जाएगा। उन्हें ग्रॉसरी, इंश्योरेंस, कपड़ों से लेकर कई चीजों के लिए कम कीमत चुकानी पड़ेगी। सरकार ने कंजम्प्शन को बढ़ावा देने के लिए त्योहारों के मौके पर जीएसटी रिफॉर्म्स किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीजों की कीमतें घटने से लोगों का बजट कम हो जाएगा। लोगों को अपने हाथ में बचे पैसे का इस्तेमाल इनवेस्टमेंट के लिए करना चाहिए। इनवेस्टर्स सिप के जरिए म्यूचुअल फंड्स में अपना निवेश बढ़ा सकते हैं। वे इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स या गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं।

त्योहारों से पहले चीजें होंगी सस्ती

मासिक खर्च में आने वाली कमी का अनुमान लगाना जरूरी है। टैक्सकनेक्ट एडवायजरी सर्विसेज के पार्टनर विवेक जालान ने बताया कि ऐसा परिवार जिसका मासिक खर्च करीब 80,000 रुपये है, वह GST घटने के बाद हर महीने करीब 1,639 रुपये की सेविंग्स कर सकता है। जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू होने वाले हैं। 22 सितंबर को शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जीएसटी में कमी का ऐलान किया था।

मासिक बजट में आएगी कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें