HDFC और ICICI Bank ग्राहकों के लिए अलर्ट! 2 दिन नहीं मिलेगी बैंकों की ये सर्विस, चेक करें डिटेल्स
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। HDFC और ICICI Bank के करोड़ों ग्राहक दो दिन बैंक की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को इस बारे में पहले से ही बता दिया है। HDFC Bank की कुछ सर्विस 14 और 15 दिसंबर को नहीं मिलेगी
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है।
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। HDFC और ICICI Bank के करोड़ों ग्राहक दो दिन बैंक की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को इस बारे में पहले से ही बता दिया है। HDFC Bank की कुछ सर्विस 14 और 15 दिसंबर को नहीं मिलेगी। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 14 दिसंबर 2024 रात 11:55 बजे से 15 दिसंबर 2024 सुबह 6:00 बजे तक बैंक में पहले से तय रखरखाव का काम करेगा। इस दौरान दोनों बैंकों की अलग-अलग सर्विस पर असर पड़ेगा। बैंकों नेटबैंकिंग, RTGS यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सर्विस कुछ समय के लिए नहीं मिलेगी।
HDFC बैंक की ये सर्विस नहीं मिलेंगी
HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया कि बेहतर बैंकिंग अनुभव के लिए रखरखाव के दौरान कुछ सर्विस अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी। बैंक की सर्विस इन दो दिनों में नहीं मिलेगी।
तारीख: 14 दिसंबर 2024
समय: सुबह 1 बजे से 1:30 बजे तक (30 मिनट)
नहीं मिलेगी ये सर्विस: क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन।
तारीख: 14 दिसंबर 2024
समय: सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे तक (3 घंटे)
नहीं मिलेगी ये सर्विस
नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप।
अकाउंट संबंधित जानकारी।
जमा और फंड ट्रांसफर (UPI, IMPS, NEFT और RTGS)।
मर्चेंट ट्रांसफर।
इंस्टेंट अकाउंट ओपनिंग।
तारीख: 14 दिसंबर 2024
समय: सुबह 5 बजे से 7 बजे तक (2 घंटे)
नहीं मिलेगी ये सर्विस: डीमैट ट्रांजेक्शन।
तारीख: 14-15 दिसंबर 2024
समय: 14 दिसंबर की रात 10 बजे से 15 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक (14 घंटे)
नहीं मिलेगी ये सर्विस: नेट बैंकिंग पर ऑफर्स टैब।
तारीख: 15 दिसंबर 2024
समय: सुबह 1 बजे से 5 बजे तक (4 घंटे)
नहीं मिलेगी ये सर्विस: म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन।
ICICI बैंक की नहीं मिलेगी सर्विस
ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से बताया कि उनके बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर RTGS ट्रांजेक्शन अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होगी।
तारीख: 14 दिसंबर 2024
समय: रात 11:55 बजे से 15 दिसंबर सुबह 6 बजे तक।
नहीं मिलेगी ये सर्विस: इनवर्ड और आउटवर्ड RTGS ट्रांजेक्शन, जो रखरखाव के दौरान लंबित रहेंगे और सुबह 6 बजे के बाद प्रोसेस किए जाएंगे।
ऑप्शनल सर्विस: ग्राहक इस दौरान NEFT, IMPS, या UPI सेवाओं का उपयोग iMobile या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
RTGS क्या है?
RTGS एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर करने का तरीका है, जो बैंक खातों के बीच रियल-टाइम और बड़े पेमेंट को तुरंत निपटाने की सर्विस देता है।
क्या हैं बैंक के RTGS चार्ज
ऑनलाइन माध्यम इंटरनेट बैंकिंग, iMobile Pay, Pockets ऐप से किए गए RTGS ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
बैंक ब्रांच से ₹2 लाख से ₹5 लाख तक के RTGS ट्रांजेक्शन पर ₹20 + GST चार्ज लिया जाएगा।
₹5 लाख से ₹10 लाख तक के ट्रांजेक्शन पर ₹45 + GST का चार्ज लागू होगा। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे इस समय सीमा से पहले अपने आवश्यक RTGS ट्रांजेक्शन पूरे कर लें।