HDFC Bank ने लॉन्च किया वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, सिर्फ 500 रुपये है फीस, जानें कैसे करना होगा अप्लाई

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपने डिजिटल क्रेडिट कार्ड की पहली सीरीज 'PIXEL' लॉन्च करने का ऐलान किया है। PIXEL एचडीएफसी बैंक के एंड-टू-एंड मोबाइल ऐप-आधारित कस्टमाइजेबल क्रेडिट कार्ड रेंज है

अपडेटेड May 14, 2024 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपने डिजिटल क्रेडिट कार्ड की पहली सीरीज 'PIXEL' लॉन्च करने का ऐलान किया है।

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपने डिजिटल क्रेडिट कार्ड की पहली सीरीज 'PIXEL' लॉन्च करने का ऐलान किया है। PIXEL एचडीएफसी बैंक के एंड-टू-एंड मोबाइल ऐप-आधारित कस्टमाइजेबल क्रेडिट कार्ड रेंज है। इसके साथ यूजर्स को अपने लाइफस्टाइल के अनुसार अपने क्रेडिट कार्ड को बनाने की छूट मिलेगी। वह इसमें मर्चेंट, केटेगरी, कलर और बिलिंग डेट्स अपनी पसंद से चुन सकते हैं।

PIXEL को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा: PIXEL Play और PIXEL Go

PIXEL Play यूजर्स को पर्सनल फायदे के साथ अपने स्वयं के कार्ड बनाने की इजाजत देगा। PIXEL Go को शुरुआती लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपना क्रेडिट स्कोर बनाना चाहते हैं। ये क्रेडिट कार्ड ₹500 सदस्यता शुल्क और कर के साथ आएंगे।


PIXEL की खासियत

फूड, एंटरटेनमेंट, ट्रैवल, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और किराने की खरीदारी के लिए कैशबैक मिलेगा।

कम लागत वाली EMI और फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन मिलेगा।

PayZapp मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ट्रांजेक्शन और रिवार्ड की तुरंत डिजिटल ऑनबोर्डिंग और रियल टाइम पर नजर रखेगा।

PIXEL के माध्यम से बैंक ग्राहकों को अपनी पसंदीदा केटेगरी और पसंदीदा व्यापारी प्लेटफॉर्म जैसे कि Zomato, Myntra, BookMyShow, MakeMyTrip, Amazon और Flipkart आदि का ऑप्शन लेने का मौका देगा।

ऐसा करने पर ग्राहक इन मर्चेंट या प्लेटफॉर्म से अपने खर्च पर कैशबैक कमा सकते हैं।

नए दोनों ग्राहक बैंक के PayZapp मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से PIXEL क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अमेरिका में इनफ्लेशन डेटा से पहले गोल्ड में नरमी, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 14, 2024 6:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।