Get App

HDFC बैंक अब सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम के तहत खोलेगा अकाउंट, ग्राहकों के पास ज्यादा होंगे ऑप्शन

Senior Cititzen Saving Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए काम की खबर है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC अब सानियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के तहत डिपॉजिट ले सकता है। अभी तक पोस्ट ऑफिस और पब्लिक सेक्टर बैंक में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का अकाउंट खोला जा सकता था

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC अब सानियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के तहत डिपॉजिट ले सकता है।

Senior Cititzen Saving Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए काम की खबर है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC अब सानियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के तहत डिपॉजिट ले सकता है। अभी तक पोस्ट ऑफिस और पब्लिक सेक्टर बैंक में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का अकाउंट खोला जा सकता था। अब सीनियर सिटीजन एचडीएफसी बैंक में भी सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। आपको बता दें कि योजना के तहत 8.2 फीसदी इंटरेस्ट सीनियर सिटीजन को मिलता है। यह सरकार की तरफ से चलाई जा रही सेविंग स्कीम है। योजना के तय सीनियर सिटीजन को तय इंटरेस्ट यानी इनकम होती है। ये योजना रिटायरमेंट के बाद तय इनकम पाने का बेस्ट ऑप्शन है।

HDFC बैंक बना एजेंसी बैंक

HDFC बैंक अब भारत सरकार का एजेंसी बैंक बनकर SCSS के तहत जमा स्वीकार करेगा और ग्राहकों को सर्विस देगा। बैंक ने अपने बयान में कहा कि हमारे सभी योग्य ग्राहक देशभर की किसी भी ब्रांच में जाकर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।


SCSS पर ब्याज दर और फायदा

ब्याज दर: SCSS के तहत 8.2% सालाना ब्याज दिया जाएगा। यह इंटरेस्ट रेट 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू है। सरकार समय-समय पर इंटरेस्ट रिवाइज करती है।

लॉक-इन पीरियड: इस योजना में 5 साल का लॉकइन पीरियड है।

टैक्स छूट: SCSS में निवेश करने पर धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।

ब्याज पेमेंट: ग्राहकों को हर एक तिमाही यानी तीन महीने में ब्याज का पेमेंट मिलता है।

कौन कर सकता है आवेदन?

60 साल या उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति।

55 साल या उससे अधिक उम्र के रिटायर कर्मचारी (सुपरएनुएटेड)।

डिफेंस सर्विस से रिटायरमेंट 50 साल या उससे अधिक उम्र के कर्मी।

HDFC बैंक के पेमेंट्स, लाइबिलिटी प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर फाइनेंस और मार्केटिंग के कंट्री हेड पराग राव ने कहा कि वह भारत सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम SCSS को शामिल करके गर्व महसूस कर रहे हैं। यह योजना सीनियर सिटीजन को आकर्षक ब्याज दरों के साथ एक फिक्स इनकम सोर्स देती है। इसके अलावा टैक्स बेनेफिट फायदे मिलते हैं।

HDFC बैंक का सरकारी योजनाओं में योगदान

HDFC बैंक पहले से ही PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सरकारी योजना चलाई जा रही है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में HDFC बैंक ने देशभर में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक टैक्स कलेक्शन किया, जिससे यह सरकार के टॉप तीन एजेंसी बैंकों में शामिल हुआ।

अन्य बैंक जो SCSS चलाई ज रही है। RBI के अनुसार ये बैंक SCSS के तहत जमा स्वीकार कर रहे हैं।

पब्लिक सेक्टर बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ इंडिया

पंजाब नेशनल बैंक

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

केनरा बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

प्राइवेट बैंक

ICICI बैंक

IDBI बैंक

अब HDFC बैंक के शामिल होने से ग्राहकों को और अधिक सहूलियत मिलेगी।

SIP या PPF, हर महीने 10000 रुपये का निवेश 15 साल तक किसमें करने में ज्यादा फायदा?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 17, 2025 5:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।