Get App

HDFC Bank के ग्राहक 2 दिन नहीं कर पाएंगे पेमेंट्स,चेक करें डेट्स

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 2 दिन नहीं मिलेगी। HDFC बैंक ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस के अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान किया है। बैंक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कुछ समय के लिए UPI सर्विस बंद की हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 11:52 AM
HDFC Bank के ग्राहक 2 दिन नहीं कर पाएंगे पेमेंट्स,चेक करें डेट्स
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 2 दिन नहीं मिलेगी।

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 2 दिन नहीं मिलेगी। HDFC बैंक ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस के अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान किया है। बैंक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कुछ समय के लिए UPI सर्विस बंद की हैं। बैंक ग्राहकों को इस बारे में बता रहा है। HDFC Bank की यूपीआई सर्विस 5 नवंबर को रात 12:00 बजे से सुबह 2:00 बजे तक और 23 नवंबर को रात 12:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक नहीं मिलेंगी।

इस समय के दौरान HDFC बैंक के करंट और सेविंग्स अकाउंट और रुपे क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े फाइनेंशियल और गैर-फाइनेंशियल UPI ट्रांजेक्शन बंद रहेंगे। इसका असर HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक, और क्रेडिट पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पड़ेगा।

UPI क्या है?

UPI एक स्मार्टफोन-बेस्ड फंड ट्रांसफर प्रोसेस है, जो यूजर्स को यूनिक UPI ID का इस्तेमाल करके पैसा भेजने और लेने की सर्विस देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें