Kotak, Axis और HDFC Bank के ग्राहकों को लगने वाला है झटका! बिजली-पानी का बिल भरना हो जाएगा महंगा

New Credit Card Rules: 1 जून 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और HDFC Bank के करोड़ों ग्राहकों को झटका लगने वाला है। बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल चारंज और रिवॉर्ड सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है

अपडेटेड May 30, 2025 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
New Credit Card Rules: 1 जून 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और HDFC Bank के करोड़ों ग्राहकों को झटका लगने वाला है।

New Credit Card Rules: 1 जून 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और HDFC Bank के करोड़ों ग्राहकों को झटका लगने वाला है। बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल चारंज और रिवॉर्ड सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। ये सभी बदलाव उन ग्राहकों के लिए जरूरी हैं जो अक्सर क्रेडिट कार्ड पर बिल, फ्यूल, रेंट या अन्य खर्च करते हैं। अब कई जरूरी खर्चों जैसे बिजली-पानी के बिल, स्कूल-फीस, वॉलेट लोडिंग, फ्यूल, रेंट, सरकारी सर्विस, इंश्योरेंस और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर रिवार्ड प्वाइमट पर रिवॉर्ड प्वाइंट या तो नहीं मिलेंगे या एक तय टाइमलाइन तक ही मिलेंगे।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

अपने सभी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। उदाहरण के लिए, Kotak Privy League Signature कार्ड पर रेंट और फ्यूल पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा, और यूटिलिटी बिल्स पर सिर्फ 75,000 रुपये तक ही रिवॉर्ड मिलेंगे। इसके अलावा अब कई कार्ड्स पर नया 1% ट्रांजैक्शन चार्ज भी लगेगा अगर आप रेंट, एजुकेशन, वॉलेट लोड, यूटिलिटी, फ्यूल या ऑनलाइन गेमिंग जैसे खर्च तय लिमिट से ज्यादा करते हैं। जैसे कि 75,000 रुपये से ज्यादा के के यूटिलिटी खर्च या 50,000 रुपये से ज्यादा के फ्यूल खर्च पर ये चार्ज लागू होगा। कार्ड्स की ब्याज दर भी बढ़ाई जा रही है। अब हर महीने 3.75% (सालाना 45%) लगेगा। इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर 2% से 5% तक का डाइनेमिक करेंसी कन्वर्जन चार्ज लगेगा। साथ ही फेल हुए ऑटो डेबिट इंस्ट्रक्शंस पर भी चार्ज बढ़ेगा और अब मिनिमम अमाउंट ड्यू कुल बकाया का 1% होगा।


एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक 20 जून 2025 से अपने रिवॉर्ड कार्ड्स में बदलाव ला रहा है। अब रिवॉर्ड प्वाइंट मिलना पहले की तरह मर्चेंट कोड पर नहीं बल्कि खर्च की कैटेगरी पर आधारित होगा। इससे ग्राहकों को यह समझना आसान होगा कि किस खर्च पर रिवॉर्ड मिलेगा, लेकिन कई खर्च रिवॉर्ड से बाहर भी हो सकते हैं। हालांकि, Axis ने Swiggy पर कुछ नए ऑफर्स भी जोड़े हैं, जिससे खाने के शौकीनों को राहत मिल सकती है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

HDFC Bank भी पीछे नहीं है। 10 जून 2025 से Tata Neu Infinity Credit Card पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम बदल रहे हैं। अब कार्ड से सीधे एंट्री नहीं मिलेगी, बल्कि हर तिमाही 50,000 रुपये खर्च करने पर एसएमएस/ईमेल के ज़रिए वाउचर मिलेगा, जिसे 120 दिनों के अंदर क्लेम और 180 दिनों में इस्तेमाल करना होगा। हर साल सिर्फ 8 बार डोमेस्टिक लाउंज का फायदा मिलेगा, और इंटरनेशनल एक्सेस पहले जैसा ही रहेगा। RuPay कार्डधारकों को अब हर विजिट पर $3.25 का अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।