LIC Housing Finance Home Loan Interest Rate: अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) से घर खरीदने के लिए लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। LIC HFL ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। होम लोन के प्राइसिंग में बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट का इस्तेमाल किया जाता है। होम लोन पर नई ब्याज दरें आज यानी 26 दिसंबर से लागू हो गई हैं। एलआईसी हाउसिंग की संशोधित प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) इसकी वेबसाइट के अनुसार 16.45% है।
LIC HFL ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) भारत की एक प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 35 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है। LHPLR वह बेंचमार्क रेट है जिससे LIC HFL के लोन की ब्याज दर लिंक्ड हैं। होम लोन पर नई ब्याज दरें अब 8.65 फीसदी से शुरू होंगी। नई दरें आज, 26 दिसंबर 2022 से लागू होंगी।"
क्रेडिट स्कोर के हिसाब से कितनी होगी ब्याज दर
एलआईसी हाउसिंग वेबसाइट के अनुसार, 15 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए 800 के बराबर या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले सैलरीड और प्रोफेशनल बॉरोअर्स के लिए होम लोन की ब्याज दरें 8.30% से शुरू होती हैं। 750-799 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले सैलरीड और प्रोफेशनल बॉरोअर्स के लिए, 5 करोड़ तक के लोन के लिए ब्याज दर 8.40% और 5 करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक के लोन के लिए 8.60% होगी। 700 -749 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले बॉरोअर्स के लिए 50 लाख रुपये तक के लोन के लिए ब्याज दर 8.70% है। 50 लाख से 2 करोड़ तक के लोन के लिए ब्याज दर 8.90% है।
LIC HFL द्वारा दिए जाने वाले होम लोन के प्रकार