होम रेनोवेशन लोन : कैसे करें अप्लाई? जानिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कौन से डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

घर का मेकओवर करने के लिए ले सकते हैं होम रेनोवेशन लोन, जानिए इसके फायदे और कैसे करें अप्लाई

Invalid Date

घर का मेकओवर करने के लिए ले सकते हैं होम रेनोवेशन लोन, जानिए इसके फायदे और कैसे करें अप्लाई
अपना घर होना एक ऐसा सपना है, जिसे हर कोई देखता है. घर आपको सिर्फ सिर के ऊपर एक छत मुहैया नहीं कराता बल्कि आपकी लाइफ स्टाइल को भी दर्शाता है. अपने घर का आकर्षण बनाए रखने के लिए समय-समय पर रिपेयर या कंप्लीट मेकओवर की जरूरत होती है. महंगाई के इस दौर में जहां कंस्ट्रक्शन मटेरियल और फर्नीचर सभी कुछ महंगा है, वहां होम रेनोवेशन लोन ऐसे समय में मदद कर सकता है.  

टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !

  • 100% डिजिटल 100% डिजिटल
  • तुंरत अकाउंट ट्रांसफर तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
  • कम ब्याज़ दरsकम ब्याज़ दर

होम रेनोवेशन लोन क्या है?

होम रेनोवेशन लोन, घर के रेनोवेशन, मरम्मत या सुधार के लिए लिया जाने वाला एक खास तरह का लोन है. होम रेनोवेशन लोन, पर्सनल लोन की तरह ही होता है, लेकिन इस लोन का मकसद पहले से पता होता है, जबकि पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए किया जा सकता है. नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जैसे आप होम लोन लेते हैं, उसी तरह अपने मौजूदा घर को बेहतर बनाने के लिए होम रेनोवेशन लोन लिया जाता है. घर की छोटी-मोटी मरम्मत से लेकर रेनोवेशन कराने तक के लिए आप ये लोन ले सकते हैं.

होम रेनोवेशन लोन ही क्यों लें?

होम रेनोवेशन लोन दूसरे फाइनेंसिंग ऑप्शंस की तुलना में ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता. इसके प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं -

कम इंटरेस्ट रेट : पर्सनल लोन की तुलना में होम रेनोवेशन लोन का इंटरेस्ट रेट काफी कम होता है. इसका इंटरेस्ट रेट आमतौर पर होम लोन के समान ही होता है.

टैक्स बेनिफिट : इस लोन के अंतर्गत चुकाए गए इंटरेस्ट पर आपको टैक्स डिडक्शन का बेनिफिट मिलता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 24 के तहत, आप अपने होम रेनोवेशन लोन के इंटरेस्ट पर सालाना 30,000 रुपये तक की कटौती के लिए क्लेम कर सकते हैं. यह डिडक्शन सेल्फ-ऑक्यूपाइड होम के लिए अवेलेबल 2 लाख रुपये की ओवरऑल लिमिट में शामिल है.

ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं : यह लोन लेने के लिए आमतौर पर कम कागजी कार्रवाई की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आइडेंटिटी प्रूफ, इनकम स्टेटमेंट, फोटो और प्रॉपर्टी के पेपर जैसे बेसिक डॉक्यूमेंट ही काफी होते हैं.

क्विक प्रोसेसिंग टाइम : स्ट्रीमलाइन डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की वजह से यह लोन अक्सर मंजूर हो जाते हैं. 

होम रेनोवेशन लोन के टाइप

सिक्योर्ड होम रेनोवेशन लोन: यह लोन घर के रेनोवेशन या सुधार के लिए लिया जाता है, जिसमें आपकी प्रॉपर्टी को गिरवी रखा जाता है. इससे इंटरेस्ट रेट कम हो जाता हैं.

अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन: अगर आप लोन के लिए अपने घर को गिरवी रखना नहीं चाहते, तो अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन एक अल्ट्रानेटिव ऑप्शन है. हालांकि, अनसिक्योर्ड होने की वजह से इसका इंटरेस्ट रेट ज्यादा हो सकता है.

होम रेनोवेशन लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

उम्र: ज्यादातर बैंक 21 से 65 साल की उम्र वालों को ये लोन देते हैं.

इनकम: समय पर लोन चुकाने के लिए एक नियमित इनकम का जरिया होना जरूरी है. इसलिए बैंक आमतौर पर आपकी मंथली इनकम और मौजूदा फाइनेंशियल कमिटमेंट्स को ज्यादा तवज्जो देते हैं.

क्रेडिट स्कोर: एक अच्छा क्रेडिट स्कोर (आमतौर पर 750 या उससे ज्यादा) लोन अप्रूव होने की संभावना बढ़ा सकता है और आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है.

प्रॉपर्टी ओनरशिप: आपको उस प्रॉपर्टी का मालिक होना चाहिए, जिसमें रेनोवेशन किया जा रहा है. अगर घर कई लोगों के नाम पर है, तो उन सभी को लोन के लिए अप्लाई करना होगा.

होम रेनोवेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • पूरी तरह से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • आइडेंटिटी, इनकम, एम्प्लॉयमेंट और घर का प्रूफ
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • हाल ही मे ली हुई फोटो
  • आपके घर का ऑरिजिनल टाइटल डीड
  • नो-एन्कम्ब्रेंस सर्टिफिकेट
  • रेनोवेशन वर्क के लिए आर्किटेक्ट या इंजीनियर का एस्टीमेट

होम रेनोवेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

पेपरलेस प्रोसेस के चलते पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना काफी आसान हो गया है. आप मनीकंट्रोल जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की फैसिलिटी का फायदा उठा सकते हैं और उनके ऐप या वेबसाइट के जरिए 100% पेपरलेस प्रोसेस के जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लोन से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल घर के रेनोवेशन के लिए किया जा सकता है.

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप मनीकंट्रोल ऐप या वेबसाइट पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

  1. मनीकंट्रोल ऐप पर जाएं, जहां आपको 100% डिजिटल और इंस्टेंट पर्सनल लोन के ऑप्शन मिलेंगे
  2. एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल भरें
  3. अपने KYC (Know Your Customer) डॉक्यूमेंट जमा करें, जिसमें आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ शामिल हैं.
  4. लोन अप्रूव हो जाने पर अपना EMI रीपेमेंट प्लान सेट करें.
मनीकंट्रोल अपने पार्टनर बैंकों और NBFC के जरिए 50 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन अवेलेबल कराता है. ब्याज दरें 10.5% सालाना से शुरू होती हैं और यहां कोई हिडेन चार्जेज नहीं है. अपनी रोजगार स्थिति के मुताबिक, आप 100% डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से पर्सनल लोन या बिजनेस लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं.

होम रेनोवेशन के फायदे

प्रॉपर्टी की कीमत में इजाफा

घर का रिनोवेशन करने से इसकी मार्केट वैल्यू काफी बढ़ सकती है. अगर आप फ्यूचर में प्रॉपर्टी बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह करना फायदेमंद है. किचन या बाथरूम को मॉर्डन लुक देकर आप खरीदारों को आकर्षित कर सकते हैं.

कम्फर्ट और फंक्शनैलिटी

घर के रेनोवेशन से कम्फर्ट और फंक्शनैलिटी इम्प्रूव होती है. चाहे आप ओपन-कॉन्सेप्ट लिविंग स्पेस बना रहे हों या अपने किचन अप्लायंस को अपग्रेड कर रहे हों.

नया लुक से घर लगता है नया

एक नया लुक आपके घर में नई जान फूंक सकता है. रेनोवेशन के जरिए आप एक ऐसा एनवायरमेंट क्रिएट करते हैं, जो आपके स्टाइल और टेस्ट को रिफ्लेक्ट करता है, जिससे यहां रहने में आपको और सुकून मिलता है.

सारांश

होम रेनोवेशन लोन आपकी सेविंग्स को प्रभावित किए बिना आपके रहने की जगह को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है. फ्लेक्सिबल रीपेमेंट टेन्योर और टैक्स बेनिफिट्स के साथ यह आपके खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज करते हुए आपके घर को बेहतर बनाने का एक स्मार्ट तरीका है.

Top बैंकों/ NBFCs से

50 लाख

तक का इंस्टेंट लोन पाएं

Disclaimer

यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।

लेखक के बारे में

fintech

क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानें

यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Top बैंकों/ NBFCs से

50 लाख

तक का इंस्टेंट लोन पाएं

संबंधित लेख

आपका पैसा

कैसे जल्दी अप्रूव होगा पर्सनल लोन? यहां बताए गए हैं कुछ आसान टिप्स

डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से अब पर्सनल लोन लेना ज्यादा आसान और फास्ट हो गया है. अप्रूवल टाइम पर असर डालने वाले फैक्टर्स को समझें और जाने कि अपने पर्सनल लोन डिस्बर्सल को कैसे स्पीड-अप करें.

Jul 04, 2025

आपका पैसा

इमरजेंसी लोन लेने जा रहे हैं? इस तरह की इंस्टेंट लोन ऐप्स से रहें दूर, वरना हो सकता है स्कैम

इमरजेंसी लोन ऐप्स आपके मुश्किल वक्त में बिना झंझट के इंस्टेंट फंड ट्रांसफर करते हैं. यहां हम इनके फायदे, जरूरी सावधानियां और भरोसेमंद ऐप चुनने की टिप्स बता रहें हैं

Jul 03, 2025

आपका पैसा

अब आधार कार्ड पर भी मिल रहा है इंस्टेंट पर्सनल लोन, सिर्फ 3 स्टेप में करें अप्लाई

जरूरत पड़ने पर फटाफट पैसा चाहिए? आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना अब आसान हो गया है, जहां कम डॉक्युमेंट, तुरंत अप्रूवल और बिना किसी झंझट के पैसा तुरंत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.

Jul 02, 2025

आपका पैसा

25 हजार की सैलरी में भी मिल सकता है पर्सनल लोन, जानिए कैसे और कितनी रकम तक

क्या आप 25,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप लेंडर्स की शर्तों को पूरा कर सकते हैं, अपने लोन अमाउंट की कैलकुलेशन कर सकते हैं और साथ ही 100% डिजिटल प्रोसेस के जरिए जल्द अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Jul 02, 2025

आपका पैसा

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले जान लीजिए कितना होना चाहिए कम से कम क्रेडिट स्कोर?

क्या कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है? भारत में पर्सनल लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर. इसके साथ ही जानिए बेहतर लोन ऑफर और कम ब्याज दरों के लिए अपने स्कोर को बेहतर बनाने के टिप्स.

Jul 01, 2025