Credit Score: लोन इंक्वायरी का क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर? 5 प्वाइंट में जानिए जवाब

Credit Score: क्या आपको पता है कि सिर्फ लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना भी आपका क्रेडिट स्कोर गिरा सकता है? हार्ड और सॉफ्ट इंक्वायरी का फर्क, स्कोर बचाने के तरीके और छोटी-छोटी गलतियों से बचने के बेहद जरूरी टिप्स जानिए इस रिपोर्ट में!

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
लोन इंक्वायरी से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है।

Loan Inquiries Credit Score: आप जब भी लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो उसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर जरूर पड़ता है। अगर स्कोर कम हो जाए, तो भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड लेना मुश्किल हो सकता है, खासकर किसी मेडिकल इमरजेंसी या बड़े खर्चों के समय। इसलिए यह समझना जरूरी है कि लोन इंक्वायरी (Loan Inquiries) का क्या मतलब होता है और वह आपके स्कोर को कैसे प्रभावित करती है। आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं:

हार्ड और सॉफ्ट इंक्वायरी में क्या फर्क है?

जब आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो बैंक या फाइनेंस कंपनी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करती है। इसे हार्ड इंक्वायरी कहा जाता है। अगर आपकी रिपोर्ट में कोई खराब रिकॉर्ड (जैसे हाल ही में EMI चूकना) है, तो आपका स्कोर थोड़ा गिर सकता है, और यह रिकॉर्ड दो साल तक आपकी रिपोर्ट में रह सकता है।


लेकिन जब आप खुद अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं या कोई बैंक आपको बिना आवेदन के प्री-अप्रूव्ड ऑफर भेजता है, तो इसे सॉफ्ट इंक्वायरी कहा जाता है। सॉफ्ट इंक्वायरी से आपके स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ता। इसीलिए इस फर्क को समझना जरूरी है।

एक साथ ज्यादा लोन अप्लाई करने पर नुकसान

अगर आप बहुत कम समय में कई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो हर बार एक हार्ड इंक्वायरी होती है। इससे बैंकों को लगता है कि आपको पैसों की सख्त दरकार है और आपकी वित्तीय स्थिति कमजोर है। इससे नतीजा यह होता है कि आपका क्रेडिट स्कोर धीरे-धीरे गिरता है और भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड लेना महंगा या मुश्किल हो सकता है।

लोन इंक्वायरी के टाइम का भी है असर

अगर आप काफी कम अंतराल में कई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए इंक्वायरी करते हैं, तो वह वर्षों तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज रहती हैं। इससे आपके लिए आगे चलकर कम ब्याज दर पर लोन लेना मुश्किल हो सकता है। इसलिए लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय समय अंतराल का खास ध्यान रखना चाहिए।

अनजान इंक्वायरी से सतर्क रहें

कभी-कभी क्रेडिट रिपोर्ट में ऐसी जांच भी दिख सकती है, जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होती। यह गलती भी हो सकती है या आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल भी। इसलिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। अगर कुछ गलत या संदिग्ध लगे तो तुरंत रिपोर्ट करें।

क्रेडिट स्कोर कैसे सुधर सकता है?

अगर हार्ड इंक्वायरी से क्रेडिट स्कोर थोड़ा गिर भी जाए तो चिंता की बात नहीं है। अगर आप समय पर EMI और कार्ड बिल भरते रहेंगे और कम उधारी (क्रेडिट यूटिलाइजेशन) बनाए रखेंगे, तो कुछ महीनों में आपका स्कोर फिर से अच्छा हो सकता है। इसका मतलब कि सही फाइनेंशियल बिहेवियर से स्कोर को फिर से सुधारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Credit Card Apply: क्या तुरंत मिल सकता है क्रेडिट कार्ड, कैसे करें अप्लाई?

 

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Apr 29, 2025 7:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।