DA Hike: सरकारी कर्मचारियों का कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, कब होगा ऐलान?

DA Hike: लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (DA) और और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का ऐलान कर रहे हैं। हालिया AICPI डेटा से DA हाइक अच्छा रहने का अनुमान है। जानिए डीए हाइक कितना हो सकता है और इसका ऐलान कब होगा।

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
यह 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी DA/DR बढ़ोतरी हो सकती है।

DA Hike July 2025: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में संभावित बढ़ोतरी का इंतजार है। यह बढ़ोतरी साल में दो बार होती है। पहली बार साल की शुरुआत यानी जनवरी में और दूसरी मध्य यानी जुलाई में। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी वाला DA/DR हाइक मिल चुका है। अब उन्हें जुलाई वाले हाइक का इंतजार है।

यह 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी DA/DR बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि 2026 से सरकार 8वां वेतन आयोग लागू करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं कि इस DA/DR में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है और इसका ऐलान कब होगा।

AICPI-IW मई में बढ़कर 144 पर पहुंचा


ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए सबसे अहम सूचकांक है। श्रम ब्यूरो के डेटा के मुताबिक, मई 2025 में AICPI-IW 0.5 अंकों की वृद्धि के साथ 144 पर पहुंच गया। इससे पहले मार्च में यह 143, अप्रैल में 143.5 पर था। यह लगातार तीसरा महीना है जब यह सूचकांक ऊपर गया है। यह संकेतक जितना ऊपर रहता है, DA/DR में उतनी बढ़ोतरी की गुंजाइश रहती है।

कितना बढ़ सकता है DA/DR?

मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए जुलाई से DA/DR में 3% की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अगर 3% की बढ़ोतरी को सरकार की मंजूरी मिलती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA/DR मौजूदा 55% से बढ़कर 58% हो सकता है। हालांकि, अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है और इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

DA हाइक का ऐलान कब होगा?

भले ही नई DA दरें 1 जुलाई से प्रभावी मानी जाएंगी, लेकिन परंपरागत रूप से इसकी घोषणा अक्सर सितंबर या अक्टूबर में त्योहार के मौसम से ठीक पहले की जाती है। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को अभी कुछ सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है। जब इसका ऐलान होता है, तो उस महीने की सैलरी में जुलाई से बढ़ोतरी का एरियर जुड़कर आ जाता है।

DA हाइक कैसे तय होती है?

DA की गणना 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, पिछले छह महीनों के औसत AICPI-IW आंकड़ों के आधार पर की जाती है। यह वेतन और पेंशन में मुद्रास्फीति के प्रभाव को संतुलित करने के लिए दिया जाने वाला भत्ता है।

अगली बढ़ोतरी से पहले अंतिम संशोधन?

जानकारों का मानना है कि यह बढ़ोतरी 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले की अंतिम वृद्धि हो सकती है। फिलहाल सरकार ने 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को अधिसूचित नहीं किया है, लेकिन उस दिशा में तैयारी जारी है।

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: क्या 8वां वेतन आयोग लागू होने में होगी देरी, कब से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।