30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की रह जाएगी कितनी वैल्यू? महंगाई का आपके पैसे पर कितना पड़ेगा असर

How much Rupees 1 crore value after 30 years: आज के समय में 1 करोड़ रुपये रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा अमाउंट लग सकता है लेकिन क्या 30 साल बाद इसकी यही कीमत रहेगी? यह घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई के खर्च या लंबी छुट्टियों जैसे टारगेट को पूरा करने के लिए पर्याप्त हो सकता है

अपडेटेड Aug 31, 2024 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
आज के समय में 1 करोड़ रुपये रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा अमाउंट लग सकता है लेकिन क्या 30 साल बाद इसकी यही कीमत रहेगी?

How much Rupees 1 crore value after 30 years: आज के समय में 1 करोड़ रुपये रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा अमाउंट लग सकता है लेकिन क्या 30 साल बाद इसकी यही कीमत रहेगी? यह घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई के खर्च या लंबी छुट्टियों जैसे टारगेट को पूरा करने के लिए पर्याप्त हो सकता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह रकम 10, 20, या 30 साल बाद भी इतनी ही वैल्युबल रहेगी?

आपके पैसे पर रहता है महंगाई का असर

महंगाई का असर समय के साथ पैसों की कीमत को घटा देता है। इसलिए, आज जो रकम बड़ी लगती है, वह भविष्य में आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं हो सकती। उदाहरण के लिए अगर आज एक कार की कीमत 10 लाख रुपये है, तो 15 साल बाद उसकी कीमत इससे कहीं ज्यादा होगी। इसी तरह आज की तुलना में 10-15 साल पहले खाने-पीने या किराए का खर्च कम था। यह दर्शाता है कि महंगाई के कारण पैसों की कीमत घटती रहती है।

भविष्य में 1 करोड़ रुपये की क्या होगी कीमत?


अगर महंगाई की दर 6% रहती है, तो 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये की कीमत घटकर करीब 55.84 लाख रुपये रह जाएगी। इससे पता चलता है कि महंगाई के कारण समय के साथ निवेश और सेविंग की कीमत कैसे कम होती है।

20 साल बाद: 6% महंगाई दर के साथ, 1 करोड़ रुपये की कीमत लगभग 31.18 लाख रुपये रह जाएगी।

30 साल बाद: 1 करोड़ रुपये की कीमत सिर्फ 17.41 लाख रुपये होगी।

स्मार्ट रिटायरमेंट प्लान की होगी जरूरत?

रुपये की कीमत में लंबे समय तक की गिरावट यह बताती है कि सही तरीके से रिटायरमेंट की योजना बनाना कितना जरूरी है। अक्सर लोग आज की कीमत के आधार पर अपनी योजनाएं बनाते हैं, जो भविष्य के लिए काफी नहीं होती। अगर किसी निवेश पर 6% का रिटर्न मिलता है, तो आपकी कमाई महंगाई के कारण लगभग बेअसर हो सकती है। इसलिए भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए सही तरीके से और सोच-समझकर निवेश करना जरूरी है।

बिना कार्ड के ATM में भी जमा कर सकते हैं कैश! RBI की नई सर्विस, ये है तरीका

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 31, 2024 4:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।