Credit Cards

Tax Refund Delays: अभी तक नहीं आया इनकम टैक्स रिफंड? ऐसे चेक करें स्टेटस, किन वजहों से हो सकती है देरी

Income Tax Refund Status: आमतौर पर रिफंड टाइम से टैक्सपेयर के अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं। हालांकि कुछ केसेज में देरी हो सकती है। अगर आप भी अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं​ कि इसका स्टेटस क्या है, तो ऑनलाइन तरीके से कुछ ही स्टेप्स में चेक कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
अगर PAN इनऑपरेटिव है तो रिफंड फेल हो जाएगा।

वित्त वर्ष 2024-25 और असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बीत चुकी है। अब टैक्सपेयर्स की निगाहें हैं टैक्स रिफंड पर। कुछ टैक्सपेयर्स के बैंक खाते में इनकम टैक्स रिफंड आ चुका है, वहीं कुछ अभी भी इसके आने का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर रिफंड टाइम से टैक्सपेयर के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं। हालांकि कुछ केसेज में देरी हो सकती है। इसकी प्रमुख वजह हैं- डिटेल्स में मिसमैच होना, बड़े रिफंड्स के मामले में एक्स्ट्रा स्क्रूटनी, ड्यू डेट के करीब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जाना, बैंक अकाउंट डिटेल्स का सही न होना, ITR और फॉर्म 26AS की डिटेल्स का मैच न होना आदि।

अगर आप भी अपने इनकम टैक्स रिफंड के आने का इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं​ कि इसका स्टेटस क्या है, तो ऑनलाइन तरीके से कुछ ही स्टेप्स में स्टेटस चेक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए PAN कार्ड, आधार से लिंक होना चाहिए।

रिफंड का स्टेटस चेक करने की प्रोसेस

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  • PAN या आधार या दूसरी यूजर ID और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। इंडीविजुअल यूजर्स का PAN कार्ड अगर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा। इसमें लिखा होगा कि आधार से लिंक न होने के चलते आपका PAN इनऑपरेटिव हो गया है। ऐसे में पहले PAN कार्ड को आधार से लिंक करना होगा।
  • पोर्टल पर सक्सेसफुल लॉगइन के बाद यूजर होम पेज पर पहुंच जाएगा। होम पेज के टास्कबार पर, "ई-फाइल" टैब में "इनकम टैक्स रिटर्न" में "व्यू फाइल्ड रिटर्न्स" पर क्लिक करें। या फिर "सर्विसेज" टैब में जाकर "नो योर रिफंड स्टेटस" पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने मनचाहे असेसमेंट ईयर के लिए रिफंड का स्टेटस देख सकते हैं। यहां यूजर की ओर से फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न्स की पूरी टाइमलाइन असेसमेंट ईयर के हिसाब से शो होगी।
  • स्टेटस में दिखेगा कि रिफंड की प्रोसेस कहां तक पहुंची है, वह जारी हुआ है या नहीं, क्या रिफंड आंशिक तौर पर या फुली एडजस्ट हुआ है, या फिर रिफंड फेल हो गया है।


Income Tax: मैं म्यूचुअल फंड्स बेचकर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस को प्रॉपर्टी में इनवेस्ट कर टैक्स बचाना चाहता हूं, क्या मैं ऐसा कर सकता हूं?

रिफंड फेल होने के कारण

  • अगर PAN इनऑपरेटिव है तो रिफंड फेल हो जाएगा और PAN को आधार से लिंक करने के लिए एक वॉर्निंग मैसेज दिखेगा।
  • अगर बैंक खाता प्री-वैलिडेट नहीं है तो भी रिफंड फेल हो सकता है।
  • बैंक खाते में दिया गया नाम PAN कार्ड की डिटेल्स से मेल नहीं खाता है तो रिफंड फेल हो सकता है।
  • IFSC कोड इनवैलिड होने पर भी रिफंड फेल हो सकता है।
  • अगर आपके द्वारा ITR में मेंशन किया गया अकाउंट बंद हो चुका है तो भी रिफंड फेल हो सकता है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Sep 22, 2025 12:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।