PF Account का अपना UAN नंबर भूल गए, बस एक SMS से चल जाएगा पता, जानिए हर आसान तरीका
हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए UAN नंबर बेहद जरूरी होता है, जिससे पीएफ से जुड़ी कई सेवाएं ली जा सकती हैं। कई बार लोग UAN भूल जाते हैं या ढूंढ नहीं पाते। अब इसे पता करना पहले से कहीं आसान हो गया है। आइए जानें, UAN पता करने के आसान तरीके क्या हैं
पीएफ अकाउंट से जुड़े कोई भी काम के लिए यूएन नंबर काफी जरूरी होता है।
सरकारी, प्राइवेट या किसी भी संस्थान में नौकरी करने वाले कर्मचारी के लिए UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) सबसे जरूरी पहचान बन चुका है। यह 12 अंकों का यूनिक नंबर ईपीएफओ (EPFO) द्वारा जारी किया जाता है, जिससे पीएफ बैलेंस, पासबुक, ट्रांसफर, क्लेम जैसी सभी ऑनलाइन सेवाएं आसानी से ली जा सकती हैं। बहुत बार कर्मचारी अपना UAN नंबर भूल जाते हैं या पता नहीं कर पाते। ऐसे में अब UAN ढूंढना बिलकुल आसान हो गया है। जानिए इसका स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।
1. EPFO की वेबसाइट से UAN पता करें
सबसे पहले EPFO की वेबसाइट खोलें।
'Services' टैब पर क्लिक करें, फिर 'For Employees' सेलेक्ट करें।
'Member UAN/Online Services' विकल्प पर जाएं।
नीचे 'Know Your UAN' पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स डालें – सैलरी स्लिप में लिखा Member ID, आधार या PAN, जन्मतिथि और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा।
OTP दर्ज करें—आपका UAN नंबर मोबाइल पर SMS के जरिए भेज दिया जाएगा।
2. SMS से UAN नंबर जानें
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से SMS करें:
टाइप करें: EPFOHO UAN ENG
इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेज दें
कुछ सेकंड में ही आपको अपने UAN, पीएफ बैलेंस और अन्य जानकारी वाला SMS प्राप्त हो जाएगा।
अन्य भाषाओं के लिए:
‘ENG’ के जगह HIN (हिंदी), PUN (पंजाबी) आदि अपनी भाषा का कोड लगाएं।
3. UMANG मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें
UMANG ऐप डाउनलोड करें और EPFO सेवाओं में जाएं।
'Know your UAN' विकल्प चुनें।
मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालें, OTP डालकर वेरिफाई करें।
स्क्रीन पर आपका UAN नंबर दिख जाएगा।
4. मिस्ड कॉल सेवा से UAN जानें
अपने EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 012901406 पर मिस्ड कॉल दें।
कॉल अपने आप कट जाएगी और आपके नंबर पर UAN समेत सभी जानकारी SMS से आ जाएगी।
5. सैलरी स्लिप और HR डिपार्टमेंट से
अधिकांश कंपनियां हर माह की सैलरी स्लिप में भी UAN नंबर देती हैं।
पता न चलने पर अपने HR या पेरोल डिपार्टमेंट से UAN मांग सकते हैं।
क्या UAN बदलता है?
UAN नंबर पूरे करियर में एक ही रहता है। नई नौकरी मिलने पर भी नया PF अकाउंट भले बने, UAN वही रहेगा।
अगर गलती से दो UAN मिल गए हों, तो EPFO से मर्ज करवाएं।
UAN मिलते ही उसे आधार, पैन व बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी है।