पर्सनल लोन जल्दी चुकाएं और बचत करें : यहां बताएं गए हैं टिप्स
26 March, 2025 | 15:21 IST
पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है, जिसे लगभग हर बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) ऑफर करती हैं. इसका इस्तेमाल अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है. डिजिटल प्रोसेस आने के बाद से पर्सनल लोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है. आसान उपलब्धता और कम झंझट वाले अप्रूवल प्रोसेस की वजह से यह उन लोगों के लिए फेवरेट ऑप्शन बन गया है, जिन्हें तुरंत फाइनेंशियल मदद की जरूरत होती है. हालांकि, इस लोन का सबसे अच्छा फायदा तभी मिलेगा जब इसे जल्दी चुका दिया जाए. लोन जल्दी चुकाने से ब्याज की बचत होती है और आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर होती है.
पर्सनल लोन जल्दी चुकाने की प्लानिंग करने से पहले अपने लोन रीपेमेंट शेड्यूल को अच्छे से समझना जरूरी है. इसमें बताया जाता है कि आपको हर महीने कितनी EMI भरनी होगी और कितने समय तक. इसका सही ढंग से पता होना जरूरी है ताकि आप बेहतर प्लानिंग कर सकें. लोन रिपेमेंट शेड्यूल से आपको यह भी पता चलता है कि आपको कब और कितनी रकम चुकानी है. ज्यादातर लेंडर्स फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन देते हैं, जो अलग-अलग फाइनेंशियल कंडीशन के हिसाब से फिट बैठते हैं.
एक्स्ट्रा पेमेंट करें : पर्सनल लोन जल्दी चुकाने का एक आसान तरीका यह है कि साल में एक बार एक्स्ट्रा पेमेंट कर दें. अगर आप एक एक्स्ट्रा EMI भरते हैं, तो यह आपके प्रिंसिपल और इंटरेस्ट दोनों को घटा सकता है, जिससे आपका लोन जल्दी खत्म होगा. अगर एक बार में पूरी EMI देना मुश्किल लगे, तो इसे छोटे हिस्सों में बांटकर भी जमा किया जा सकता है. हालांकि, लोन लेने से पहले यह जरूर चेक करें कि लेंडर आपको यह सुविधा देता है या नहीं और इस पर कोई पेनल्टी तो नहीं लगती.
छोटा टेन्योर चुनें : पर्सनल लोन रिपेमेंट के लिए कम टेन्योर चुनना भी एक अच्छा तरीका है. हालांकि, छोटे टेन्योर में EMI ज्यादा होती है, लेकिन इससे कुल इंटरेस्ट कम देना पड़ता है. उदाहरण के लिए, अगर आप 5 साल की बजाय 3 साल के टेन्योर को चुनते हैं, तो कुल इंटरेस्ट कम होगा और लोन जल्दी खत्म होगा.
लोन को कंसोलिडेट करें : अगर आपके पास कई पर्सनल लोन हैं, तो उन्हें एक में मर्ज करना समझदारी भरा फैसला हो सकता है. डेट कंसोलिडेशन लोन के तहत सभी लोन्स को एक सिंगल लोन में बदल दिया जाता है, जिससे ब्याज दर कम हो सकती है और एक ही EMI भरनी होती है. इससे लोन का बोझ कम होता है और लोन जल्दी चुकाने में मदद मिलती है.
रीफाइनेंस करें : अगर लोन लेने के बाद इंटरेस्ट रेट्स कम हो गए हैं, तो आप उसे रीफाइनेंस कर सकते हैं. यानी, किसी और लेंडर से कम ब्याज दर पर नया लोन लेकर पुराने लोन को चुका सकते हैं. इससे आपकी EMI कम हो सकती है और लोन जल्दी खत्म हो सकता है. हालांकि, रीफाइनेंस से पहले यह देख लें कि कोई प्रोसेसिंग फीस या प्रीपेमेंट पेनल्टी तो नहीं लग रही.
Moneycontrol पर आप टॉप लेंडर्स से सबसे अच्छे पर्सनल लोन ऑफर पा सकते हैं. इंस्टेंट लोन अप्लाई करें और बिना किसी झंझट के 50 लाख रुपए तक का अमाउंट पाएं.
पेमेन्ट मिस न करें : अगर आप EMI नहीं भरते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और आपको पेनल्टी भी भरनी पड़ सकती है. इससे लोन का टेन्योर और बढ़ सकता है. समय पर लोन चुकाने के लिए ऑटो डेबिट सेट कर सकते हैं, जिससे EMI खुद ही कटती रहे. इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर रहेगा और भविष्य में लोन लेने में आसानी होगी.
अपनी प्रोग्रेस ट्रैक करें और प्लान एडजस्ट करें : अगर आप लोन जल्दी चुकाना चाहते हैं, तो इस बात पर नजर रखें कि आपकी EMI का कितना हिस्सा प्रिंसिपल और इंटरेस्ट में जा रहा है. समय-समय पर अपने लोन स्टेटमेंट को चेक करें और अपनी फाइनेंशियल स्थिति के हिसाब से EMI बढ़ाने या एक्स्ट्रा पेमेंट करने पर विचार करें.
पर्सनल लोन जल्दी चुकाने के लिए सही प्लानिंग और डिसिप्लिन जरूरी है. EMI से ज्यादा पेमेंट करना, लोन को रीफाइनेंस करना और ऑटोमेटिक पेमेंट सेट करना जैसे कई तरीके हैं, जिनसे आप लोन जल्दी चुका सकते हैं. इन स्ट्रैटजी को अपनाकर आप ब्याज की बचत कर सकते हैं और अपनी फाइनेंशियल स्थिति को मजबूत बना सकते हैं.
Moneycontrol पर आप टॉप लेंडर्स से सबसे अच्छे पर्सनल लोन ऑफर पा सकते हैं. इंस्टेंट लोन अप्लाई करें और बिना किसी झंझट के 50 लाख रुपए तक का अमाउंट पाएं.
सारांश
पर्सनल लोन को जल्दी चुकाने से आप इंटरेस्ट पर काफी पैसे बचा सकते हैं. इसके लिए आप एक्स्ट्रा पेमेंट्स करना, छोटा टेन्योर चुनना और लोन को कंसोलिडेट करने के साथ-साथ दूसरी प्रभावी स्ट्रैटजीज अपना सकते हैं.
यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से अब पर्सनल लोन लेना ज्यादा आसान और फास्ट हो गया है. अप्रूवल टाइम पर असर डालने वाले फैक्टर्स को समझें और जाने कि अपने पर्सनल लोन डिस्बर्सल को कैसे स्पीड-अप करें.
इमरजेंसी लोन ऐप्स आपके मुश्किल वक्त में बिना झंझट के इंस्टेंट फंड ट्रांसफर करते हैं. यहां हम इनके फायदे, जरूरी सावधानियां और भरोसेमंद ऐप चुनने की टिप्स बता रहें हैं
जरूरत पड़ने पर फटाफट पैसा चाहिए? आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना अब आसान हो गया है, जहां कम डॉक्युमेंट, तुरंत अप्रूवल और बिना किसी झंझट के पैसा तुरंत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.
क्या आप 25,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप लेंडर्स की शर्तों को पूरा कर सकते हैं, अपने लोन अमाउंट की कैलकुलेशन कर सकते हैं और साथ ही 100% डिजिटल प्रोसेस के जरिए जल्द अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
क्या कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है? भारत में पर्सनल लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर. इसके साथ ही जानिए बेहतर लोन ऑफर और कम ब्याज दरों के लिए अपने स्कोर को बेहतर बनाने के टिप्स.