Credit Cards

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से चुकाते हैं रेंट, तो अब देना होगा 1 फीसदी चार्ज

ICICI Bank: देश बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों की गिनती में शामिल आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1 फीसदी की फीस लगा दी है

अपडेटेड Sep 21, 2022 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1 फीसदी की फीस लगा दी है।

देश बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों की गिनती में शामिल आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1 फीसदी की फीस लगा दी है। बैंक इसकी जानकारी अपने ग्राहकों को SMS के जरिये दे रहा है। अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपके पास 1 फीसदी फीस चार्ज करने का मैसेज आया होगा।

ICICI बैंक ने भेजा SMS

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को SMS भेज रहा है। ‘प्रिय ग्राहक, 20-अक्टूबर 2022 से किराए के भुगतान के लिए आपके आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर सभी लेनदेन पर 1% शुल्क लगाया जाएगा।’ क्या आपके पास आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड है और आपको ऐसा संदेश प्राप्त हुआ है? यह उन कार्डधारकों के लिए है जो अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग क्रेडिट, रेड जिराफ, माईगेट, पेटीएम और मैजिकब्रिक्स जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से घर के किराए का पेमेंट करते हैं।


अभी तक नहीं था चार्ज

अभी तक किसी भी बैंक या क्रेडिट कार्ड से किसी भी तरह के लेनदेन पर कोई चार्ज नहीं लगाया जा रहा था। आईसीआईसीआई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए किराए के पेमेंट पर चार्ज लगाने वाला पहला बैंक है।

Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, विप्रो और अन्य स्टॉक्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।