शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
टाटा हाउसिंग अपॉर्चुनिटीज फंड एंड अदर फंड्स ने 19 सितंबर को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में अतिरिक्त 60,000 इक्विटी शेयर (0.05% हिस्सेदारी) खरीदी। इसके साथ कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 4.99 प्रतिशत से बढ़कर 5.05% हो गई।
विप्रो ने भारत में कॉरपोरेट बैंकों के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए फिनस्ट्रा(Finastra) के साथ साझेदारी की है।
टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी और तेल खुदरा विक्रेता एचपीसीएल ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए सहयोग समझौता किया है। कंपनियां देश भर में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेंगी।
एनबीसीसी इंडिया को अगस्त में 274.77 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।
टाटा स्टील प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। एनसीडी को बीएसई के होलसेल डेड मार्केट (WDM) सेगमेंट में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
प्रमोद कुमार जायसवाल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। जायसवाल 31 अक्टूबर, 2022 तक सीएफओ के अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे।
कंपनी ने मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में आर एन मालू के इस्तीफे की घोषणा की है। कंपनी ने 20 सितंबर से मालू को उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)