ICICI Bank FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में अपनी ब्याज दरों में कटौती की है। अब ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दोनों पर कम ब्याज मिलेगा। यह कदम देश के दो अन्य बड़े बैंकों – SBI और एचडीएफसी बैंक के बाद उठाया गया है। इससे यही संकेत मिलता है कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम धीरे-धीरे कम ब्याज दर वाले माहौल की ओर बढ़ रहा है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के अनुसार हो रहा है।
सेविंग्स अकाउंट की नई दरें
आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 25 बेसिस पॉइंट (bps) घटा दी है। अब जिन ग्राहकों के अकाउंट में रोजाना दिन खत्म होने पर ₹50 लाख रुपये से कम बैलेंस होता है, उन्हें 2.75% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 3% था। वहीं, ₹50 लाख रुपये या उससे अधिक के बैलेंस पर अब 3.25% ब्याज मिलेगा, जो पहले 3.50% था। यह ब्याज दरें रोजाना क्लोजिंग बैलेंस के आधार पर कैलकुलेट की जाएगी।
आईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा एफडी पीरियड पर ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की है। रिवाइज दरें 17 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। सामान्य नागरिकों को अब एफडी पर 3% से 7.05% तक ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.55% तक ब्याज मिलेगा।
FD पर इतना मिलेगा इंटरेस्ट
30 से 45 दिन की एफडी पर दर 3.50% से घटकर 3% हो गई है।
61 से 90 दिन की एफडी पर दर 4.5% से घटाकर 4.25% कर दी गई है।
15 से 18 महीने की एफडी पर दर 7.25% से घटकर 6.8% हो गई है।
18 महीने से 2 साल की एफडी पर दर 7.25% से घटकर 7.05% हो गई है।
2 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.9% हो गई है, जो पहले 7% था।
5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर दर 6.8% कर दी गई है, जो पहले 6.9 फीसदी था।
5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर दर अब 6.9% है, पहले यह 7% थी।
इस फैसले से उन लोगों को सीधा असर होगा जो बैंक में सेविंग्स अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे जमा करते हैं। जिन निवेशकों को गारंटीड रिटर्न की उम्मीद होती है, उनके लिए यह एक अहम बदलाव है। एक्सपर्ट का मानना है कि आगे भी ब्याज दरों में बदलाव की संभावना है। इसलिए निवेश से पहले मौजूदा ब्याज दरों और अपने निवेश के टारगेज को ध्यान में रखते हुए सही योजना बनाना जरूरी है।